महाभियोग कार्यवाही में डोनाल्ड ट्रंप का बचाव शुरू, वकीलों ने कहा-राष्ट्रपति के भाग्य का फैसला मतदाताओं को करने दें

By भाषा | Published: January 26, 2020 12:34 PM2020-01-26T12:34:29+5:302020-01-26T12:34:29+5:30

व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन ने कहा कि अगर सीनेट प्रतिनिधि सभा की राह पर चलती है और अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए मतदान करती है तो यह ‘‘पूरी तरह से सत्ता का गैरजिम्मेदाराना दुरुपयोग होगा।’’

Donald Trump started in impeachment proceedings, the lawyers said - Let the voters decide the fate of the President | महाभियोग कार्यवाही में डोनाल्ड ट्रंप का बचाव शुरू, वकीलों ने कहा-राष्ट्रपति के भाग्य का फैसला मतदाताओं को करने दें

राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए दो तिहाई बहुमत या 67 सीनेटरों की जरूरत होती है

Highlightsमहाभियोग कार्यवाही में डोनाल्ड ट्रंप का बचाव करना शनिवार को शुरू कर दिया। वकीलों ने कहा कि राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ बातचीत में कुछ गलत नहीं किया

व्हाइट हाउस के वकीलों ने सीनेट में ऐतिहासिक महाभियोग कार्यवाही में डोनाल्ड ट्रंप का बचाव करना शनिवार को शुरू कर दिया। वकीलों ने कहा कि राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ बातचीत में कुछ गलत नहीं किया और अमेरिकी मतदाताओं को उनके भाग्य का फैसला करना चाहिए न कि कांग्रेस को।

व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन ने कहा कि अगर सीनेट प्रतिनिधि सभा की राह पर चलती है और अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए मतदान करती है तो यह ‘‘पूरी तरह से सत्ता का गैरजिम्मेदाराना दुरुपयोग होगा।’’

उन्होंने अमेरिका के इतिहास में तीसरी महाभियोग सुनवाई के एक सत्र में शनिवार सुबह एकत्रित 100 सीनेटरों से कहा, ‘‘वे आपसे ऐसा कुछ करने के लिए कह रहे हैं जो किसी सीनेट ने आज तक नहीं किया।’’ उधर, सदन के मुख्य अभियोजक एडम शिफ ने कहा कि रियल एस्टेट कारोबारी अमेरिकी लोकतंत्र के लिए ‘‘आसन्न खतरा’’ हैं और उनका सिद्धांत ‘‘ट्रंप पहले है, न कि अमेरिका पहले।’’

डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा में ट्रम्प पर 18 दिसंबर को महाभियोग लगाया गया और अब सीनेट में मतदान होना है जहां रिपब्लिकंस के पास 53 सीटों का बहुमत है और राष्ट्रपति के पास बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल का समर्थन है।

राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए दो तिहाई बहुमत या 67 सीनेटरों की जरूरत होती है और ट्रंप को रिपब्लिकन का जो मजबूत समर्थन हासिल है, उसे देखते हुए लगता नहीं है कि डेमोक्रेट्स इसमें कोई खास प्रभाव डाल पाएंगे। 

Web Title: Donald Trump started in impeachment proceedings, the lawyers said - Let the voters decide the fate of the President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे