कोरोना वायरस को लेकर फिर हमलावर ट्रंप, कहा-वुहान लैब से निकला था चीनी वायरस, 10 ट्रिलियन का दे जुर्माना

By अभिषेक पारीक | Updated: June 4, 2021 14:08 IST2021-06-04T13:57:16+5:302021-06-04T14:08:06+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर चीन को घेरा है। ट्रंप ने कहा कि चीनी वायरस को लेकर मैं सही था। साथ ही उन्होंने चीन पर जुर्माना लगाने की भी बात कही है।

Donald trump says i was right about china virus coming from wuhan lab | कोरोना वायरस को लेकर फिर हमलावर ट्रंप, कहा-वुहान लैब से निकला था चीनी वायरस, 10 ट्रिलियन का दे जुर्माना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो )

Highlightsअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-चीनी वायरस को लेकर मैं सही था। ट्रंप ने चीन पर 10 ट्रिलियन डॉलर का जुर्माना लगाने का आह्वान किया।ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी निंदा की।

वैश्विक स्तर पर चीनकोरोना वायरस को लेकर घिरता जा रहा है। कई अध्ययनों ने दावा किया गया है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन से हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर चीन को घेरा है। ट्रंप ने कहा कि चीनी वायरस को लेकर मैं सही था। साथ ही उन्होंने चीन पर जुर्माना लगाने की भी बात कही है।


ट्रंप ने कहा कि मैं चीनी वायरस को लेकर सही था। वह वुहान लैब से आया है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस से हुई मौतों और नुकसान की भरपाई के लिए चीन को अमेरिका और दुनिया के दूसरे देशों को 10 ट्रिलियन डॉलर का जुर्माना देना चाहिए। 

वायरस के चीन से आने की बात सही

उन्होंने कहा कि अब हर कोई यहां तक की दुश्मन बताने वालों ने भी यह कहना शुरू कर दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप की चाइना वायरस के वुहान लैब से आने की बात बिलकुल सही थी।  

डॉ. फाउची के ईमेल से खुलासा

अमेरिका के प्रमुख कोरोना वायरस सलाहकार डॉ. एंथनी फाउची के निजी ईमेल के खुलासे के बाद कोरोना वायरस के चीन के वुहान लैब से दुनिया में फैलने का विवाद और तेज हो उठा है। हालांकि डॉ. फाउची ने अब कहा है कि वुहान लैब से कोरोना वायरस के दुनिया में फैलने की आशंका बिलकुल न के बराबर है। 

ट्रंप ने रोक दी थी फंडिंग 

ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी निंदा की। उन्हांने कहा कि बराक ओमाबा प्रशासन ने बेवकूफी करते हुए वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के लिए फंडिग की। उन्होंने कहा कि जब मैंने इस बारे में सुना तो तुरंत फंडिंग को रोक दिया। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति शुरू से ही कोरोना वायरस को चीनी वायरस बताते रहे हैं। साथ ही उन्होंने कई बार कहा है कि दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति के लिए चीन का वुहान लैब जिम्मेदार है। 

Web Title: Donald trump says i was right about china virus coming from wuhan lab

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे