कोरोना वायरस से बचने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ले रहे हैं ये दवाई, रोज खाते हैं एक गोली

By भाषा | Published: May 19, 2020 05:45 PM2020-05-19T17:45:51+5:302020-05-19T17:47:35+5:30

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस दवाई को लेने के लिए उन्होंने अपने डॉक्टरों से सलाह ली थी, लेकिन व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने इस पर कोई खास जोर नहीं दिया।

Donald Trump says he's taking hydroxychloroquine to protect against virus | कोरोना वायरस से बचने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ले रहे हैं ये दवाई, रोज खाते हैं एक गोली

डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवाई ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ ले रहे हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है।डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने दवा लेने की सलाह नहीं दी।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवाई ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ ले रहे हैं। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं करीब डेढ़ सप्ताह से यह (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन) ले रहा हूं।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है। अमेरिका में पिछले तीन महीने में इस महामारी से 90,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। ट्रम्प ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अपने चिकित्सकों से सलाह ली थी, लेकिन व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने इस पर कोई खास जोर नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने दवा लेने की सलाह नहीं दी। मैंने उनसे पूछा था कि उनका इस बारे में क्या विचार है? उन्होंने कहा कि क्या तुम दवाई लेना चाहते हो। मैंने कहा हां मैं दवाई लेना चाहता हूं।’’

ट्रम्प ने कहा कि वह रोज मलेरिया की एक गोली लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोज एक गोली लेता हूं। कुछ समय बाद मैं इसे लेना बंद कर दूंगा। मैं चाहता हूं कि इसका इलाज मिले या इसका टीका बने और यह एक दिन जरूर होगा। मुझे लगता है कि बहुत जल्द ऐसा होगा।’’

ट्रम्प के दवाई लेने की जानकारी देने के कुछ देर बाद ही व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन पी. कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति एकदम स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं।

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में 15.5 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जिसमें से 91985 लोगों की मौत हो चुकी है और 3.56 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि अभी भी अमेरिका में कोरोना वायरस के 11.02 लाख से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: Donald Trump says he's taking hydroxychloroquine to protect against virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे