डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे राष्ट्रपति के प्रचार अभियान के दिए संकेत, 15 नवंबर को करेंगे 'बड़ी घोषणा'

By मनाली रस्तोगी | Published: November 8, 2022 11:10 AM2022-11-08T11:10:21+5:302022-11-08T11:11:21+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दो चुनाव अभियान किए हैं। 2016 में ट्रंप ने डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने। 2020 में ट्रंप फिर से चुनाव के लिए प्रचार किया, लेकिन वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हार गए।

Donald Trump hints at third president campaign to make big announcement on Nov 15 | डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे राष्ट्रपति के प्रचार अभियान के दिए संकेत, 15 नवंबर को करेंगे 'बड़ी घोषणा'

डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे राष्ट्रपति के प्रचार अभियान के दिए संकेत, 15 नवंबर को करेंगे 'बड़ी घोषणा'

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दो चुनाव अभियान किए हैं।2016 में ट्रंप डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने।2020 में ट्रंप ने फिर से चुनाव के लिए प्रचार किया, लेकिन वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हार गए।

न्यूयॉर्क: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अगले हफ्ते फ्लोरिडा में एक बड़ी घोषणा करेंगे। उनके राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरने की उम्मीद है। समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मध्यावधि चुनावों से पहले सोमवार को ओहियो में प्रचार के दौरान उत्साहित भीड़ से कहा, "मैं मंगलवार 15 नवंबर को पाम बीच फ्लोरिडा में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं।"

डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दो चुनाव अभियान किए हैं। 2016 में ट्रंप डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने। 2020 में ट्रंप ने फिर से चुनाव के लिए प्रचार किया, लेकिन वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हार गए। हाल ही में ट्रंप तीसरे राष्ट्रपति अभियान शुरू करने की अपनी योजनाओं के बारे में तेजी से स्पष्ट हो गए हैं।

एएफपी के अनुसार, मियामी में रविवार रात उन्होंने कहा, "मुझे शायद इसे फिर से करना होगा लेकिन देखते रहें।" एएफपी के अनुसार, इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्यावधि से कुछ घंटे पहले मंगलवार को अंतिम अपील की। उन्होंने मतदाताओं से डेमोक्रेट्स का समर्थन करके लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए कहा। जो बाइडन के डेमोक्रेट्स वर्तमान में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट दोनों को नियंत्रित करते हैं। 

राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के अगले दो वर्षों में रिपब्लिकन के हाथों दोनों निकायों में से किसी को भी खोने से डेमोक्रेट की शक्ति में काफी कमी आएगी। विशेषज्ञों ने अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स को बताया कि बाइडन वॉशिंगटन में खुद को लगातार राजनीतिक युद्ध की स्थिति में पाएंगे।

Web Title: Donald Trump hints at third president campaign to make big announcement on Nov 15

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे