भारत दौरे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, 50 से 70 लाख लोग कर सकते हैं स्वागत, पीएम मोदी को लेकर दिया ये बयान

By पल्लवी कुमारी | Published: February 12, 2020 09:42 AM2020-02-12T09:42:46+5:302020-02-12T09:42:46+5:30

नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर आएंगे। ग्रिशम ने बताया कि ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने इस हफ्ते फोन पर बात की थी।

Donald Trump expects 5-7 million people will welcome him in Ahmedabad indian he said pm modi my good friend | भारत दौरे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, 50 से 70 लाख लोग कर सकते हैं स्वागत, पीएम मोदी को लेकर दिया ये बयान

पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsदोनों देशों की सरकारों ने कहा है कि ट्रंप के पहले दौरे से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर होंगे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़़्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत की आगामी यात्रा पर कहा है, 'मैं भारत जा रहा हूं पर। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास मिलियन और मिलियन लोग होंगे। एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक मुझे लगता है कि 5 से 7 (50 से 70 लाख) मिलियन लोग होंगे।' ट्रंप ने कहा, मैं भारत जाने के लिए काफी उत्सुक हूं, पीएम मोदी मेरे एक अच्छे दोस्त हैं, वह एक सज्जन व्यक्ति हैं। हम महीने के अंत में वहां जा रहे हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। ट्रंप ने कहा, मैं भारत के लिए कुछ करना चाहता हूं..देखते हैं क्या बात होती है, सबकुछ अच्छा रहा चो हम कोई डील जरूर करेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह नयी दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उनका कार्यक्रम भी है। 

डोनाल्ड ट्रंप का भारत में यह पहला दौरा होगा

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे, जो मोदी का गृहनगर है तथा महात्मा गांधी के जीवन और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2010 और 2015 में भारत यात्रा कर चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का भारत का यह पहला दौरा होगा । इसने बताया कि ट्रंप और प्रथम महिला राष्ट्रीय राजधानी और अहमदाबाद में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भारतीय समाज के विभिन्न तबकों के लोगों से बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर देगी।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सितंबर में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान भी ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का निमंत्रण दिए जाने के बारे में याद दिलाया था। ट्रंप के भारत दौरे की घोषणा के पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसने भारत को 1.9 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर एकीकृत हवाई रक्षा हथियार प्रणाली उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है।

Web Title: Donald Trump expects 5-7 million people will welcome him in Ahmedabad indian he said pm modi my good friend

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे