व्हाइट हाउस में पत्रकारों के लिए आयोजित रात्रिभोज का ट्रंप ने किया बहिष्कार, 1981 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 28, 2019 05:57 PM2019-04-28T17:57:23+5:302019-04-28T17:57:23+5:30

1981 में आयोजित रात्रिभोज में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन उनके पास गैर-हाजिरी का पुख्ता कारण था. दरअसल, रीगन की हत्या की कोशिश की गई थी, जिसमें उन्हें गोली लगी थी और इसके बाद वह स्वस्थ हो रहे थे.

Donald Trump didn't join dinner in white house for journalists | व्हाइट हाउस में पत्रकारों के लिए आयोजित रात्रिभोज का ट्रंप ने किया बहिष्कार, 1981 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

व्हाइट हाउस में पत्रकारों के लिए आयोजित रात्रिभोज का ट्रंप ने किया बहिष्कार, 1981 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

Highlightsट्रम्प अपने कार्यकाल में लगातार तीसरे साल पत्रकारों के इस रात्रिभोज से दूर रहे हैं. वह इस इसे ''बोरिंग'' और ''नकारात्मक'' कार्यक्रम करार देते हैं.पहली बार ऐसा रात्रिभोज 1921 में आयोजित किया गया था. 

एजेंसी व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के लिए शनिवार को आयोजित वार्षिक रात्रिभोज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हिस्सा नहीं लिया. पत्रकारों के लिए आयोजित रात्रिभोज के वक्त वह वाशिंगटन से करीब 1,100 किलोमीटर दूर विस्कोंसिन के ग्रीन बे में रैली कर रहे थे.

व्हाइट हाउस संवाददाता संगठन (डब्ल्यूएचसीए) के सदस्य तो बन-ठनकर रात्रिभोज के लिए गए थे, लेकिन ट्रम्प ने रैली में दिए गए भाषण में हमेशा की तरह पत्रकारों को कोसा और उन्हें ''फेक न्यूज मीडिया'' और ''लोगों का दुश्मन'' करार दिया. रैली में ट्रम्प ने पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए कहा,वे फर्जी लोग हैं.

ट्रम्प ने कहा, मैं आपको बताता हूं, आपको पता है कि क्या चीज कचोटती है? उनकी रेटिंग कचोटती है, क्योंकि लोग उन पर यकीन नहीं करते. दूसरी तरफ, वाशिंगटन में डब्ल्यूएचसीए के अध्यक्ष ओलिवियर नॉक्स ने रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले पत्रकारों से कहा कि वे ट्रम्प के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन राष्ट्रपति की ओर से बढ़-चढ़कर की जाने वाली बयानबाजी को खारिज किया जाना चाहिए.

नॉक्स ने कहा कि फेक न्यूज और लोगों के दुश्मन, यह कोई पंचलाइन नहीं है. घरेलू नाम या राष्ट्रपति के स्तर की चीज नहीं है. हमें उन पुरुषों एवं महिलाओं पर उन राजनीतिक हमलों को खारिज करना चाहिए जिनकी कड़ी मेहनत से सत्ताधारियों को जवाबदेह ठहराना संभव हो पाता है.

व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के लिए रात्रिभोज का आयोजन अनिवार्य नहीं होता, लेकिन आम तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान कभी न कभी इसका आयोजन करते रहे हैं. पहली बार ऐसा रात्रिभोज 1921 में आयोजित किया गया था. 

1981 में आयोजित रात्रिभोज में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन उनके पास गैर-हाजिरी का पुख्ता कारण था. दरअसल, रीगन की हत्या की कोशिश की गई थी, जिसमें उन्हें गोली लगी थी और इसके बाद वह स्वस्थ हो रहे थे.

ट्रम्प अपने कार्यकाल में लगातार तीसरे साल पत्रकारों के इस रात्रिभोज से दूर रहे हैं. वह इस इसे ''बोरिंग'' और ''नकारात्मक'' कार्यक्रम करार देते हैं.

Web Title: Donald Trump didn't join dinner in white house for journalists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे