डाक-मतपत्र को लेकर न्यायाधीश के आदेश का तुरंत पालन मुश्किल : डाक सेवा

By भाषा | Updated: November 4, 2020 10:49 IST2020-11-04T10:49:05+5:302020-11-04T10:49:05+5:30

Difficult to immediately follow judge's order regarding postal ballot: Postal Service | डाक-मतपत्र को लेकर न्यायाधीश के आदेश का तुरंत पालन मुश्किल : डाक सेवा

डाक-मतपत्र को लेकर न्यायाधीश के आदेश का तुरंत पालन मुश्किल : डाक सेवा

वाशिंगटन, चार नवम्बर (एपी) अमेरिकी डाक सेवा ने मंगलवार को कहा कि वह संघीय न्यायाधीश के डाक-मतपत्र के जरिए डाले मतों को जल्द केन्द्रों तक पहुंचाने के आदेश का पालन तुरंत नहीं कर सकता क्योंकि इससे मतदान के दिन के उसके अन्य कार्य बाधित हो सकते हैं।

वाशिंगटन डी.सी. के जिला न्यायाधीश इम्मेट जी॰ सुलिवन ने एजेंसी से मंगलवार दोपहर तक कई ‘बैटलग्राउंड’ इलाकों के 27 केन्द्रों की तलाशी करने और लंबित मतों को तुरंत भेजने का आदेश दिया था।

‘बैटलग्राउंड’ उन इलाकों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता।

आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए डाक सेवा ने कहा कि उसने सुबह ही सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उसने कहा कि डाक-मत पत्रों के लिए 220 केन्द्रों का रोजाना दौरा किया जा रहा है और मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने से कुछ घंटे पहले भी उनका निरीक्षण किया जाएगा।

डाक सेवा का प्रतिनिधि कर रहे न्याय विभाग के वकीलों ने कहा, ‘‘ भौतिक और परिचालन सीमाओं को समझते हुए और चुनाव के दिन प्रमुख गतिविधियों को बाधित करने से बचने की आवश्यकता को समझते हुए, बचाव पक्ष अदालत के आदेश का पालन करने के लिए जितना हो सके उतनी तेजी से काम कर रहा है।’’

मामले पर आगे की सुनवाई बुधवार को होगी।

Web Title: Difficult to immediately follow judge's order regarding postal ballot: Postal Service

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे