पाकिस्तान में मुठभेड़ में वांछित आतंकवादी मारा गया

By भाषा | Published: April 11, 2021 05:03 PM2021-04-11T17:03:47+5:302021-04-11T17:03:47+5:30

Desired terrorist killed in encounter in Pakistan | पाकिस्तान में मुठभेड़ में वांछित आतंकवादी मारा गया

पाकिस्तान में मुठभेड़ में वांछित आतंकवादी मारा गया

मुल्तान, 11 अप्रैल (एपी) पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में आतंकवाद रोधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में देश के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक मारा गया।

पुलिस अधिकारी काशिफ हुसैन ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के तीन साथी मुठभेड़ के दौरान हथियार और गोला बारूद मौके पर ही छोड़कर भाग गए।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नियाज़ उर्फ ज़ीशान के रूप में हुई है।

हुसैन ने कहा कि यह आतंकी पंजाब प्रांत के अटक जिले के हाज़रो इलाके में पाकिस्तानी तालिबान समूह ‘तहरीक-ए-तालिबान’ से जुड़ा था।

उन्होंने बताया कि नियाज़ का संबंध प्रतिबंधित आतंकी समूह लश्कर-ए-झांगवी से भी था।

हुसैन ने कहा कि नियाज़ क्षेत्र में कई हमलों के सिलसिले में वांछित था जिनमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई। उसके सिर पर 40,000 डॉलर का इनाम था।

उन्होंने कहा कि नियाज़ 2015 में एक आत्मघाती हमले की योजना बनाने में शामिल था जिसमें पंजाब प्रांत के तत्कालीन गृह मंत्री शूजा खानज़ादा, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Desired terrorist killed in encounter in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे