आव्रजन सुधारों को लाने की डेमोक्रेटिक पार्टी की कोशिश को सीनेट में लगा झटका

By भाषा | Updated: September 21, 2021 16:18 IST2021-09-21T16:18:24+5:302021-09-21T16:18:24+5:30

Democratic Party's attempt to introduce immigration reform gets a setback in the Senate | आव्रजन सुधारों को लाने की डेमोक्रेटिक पार्टी की कोशिश को सीनेट में लगा झटका

आव्रजन सुधारों को लाने की डेमोक्रेटिक पार्टी की कोशिश को सीनेट में लगा झटका

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 21 सितंबर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा झटका देते हुए, अमेरिकी सीनेट के एक सदस्य ने व्यवस्था दी है कि बिना दस्तावेज के रह रहे लाखों आप्रवासियों को कानूनी दर्जा देने के लिए डेमोक्रेटों द्वारा प्रस्तावित आव्रजन सुधारों को 3500 अरब अमेरिकी डॉलर के सामाजिक और पर्यावरण विधेयक में शामिल नहीं किया जा सकता है।

डेमोक्रेट सांसदों को उम्मीद थी कि इस आव्रजन सुधार विधेयक में अमेरिका में सपने लेकर आए ब्रच्चों, अपने देशों में संघर्ष या प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों, खेतिहर मजदूर और अन्य श्रमिकों को कवर किया जाएगा।

सीनेट सदस्य एलिजाबेथ मैकडोनो द्वारा सोमवार को विधेयक में कुछ अप्रवासियों को कानूनी दर्जा देने के प्रयासों को रोके जाने के बाद सांसद डेबोरा रॉस ने कहा, "मैं बजट पुनर्मिलान प्रक्रिया में आव्रजन सुधार को रोकने के लिए सीनेट सदस्य के फैसले से बहुत निराश हूं।"

उन्होंने कहा, "हालांकि सपने देखने वालों, अस्थायी संरक्षित स्थिति (टीपीएस) और डिफर्ड एनफोर्स्ड डिपार्चर (डीईडी) प्राप्तकर्ताओं और आवश्यक श्रमिकों के लिए नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त करने का यह प्रयास सफल नहीं रहा, लेकिन हमारे पास इस लक्ष्य को प्राप्त करने के कई अन्य रास्ते हैं।"

रॉस संविधान, नागरिक अधिकार और नागरिक स्वतंत्रता पर सदन की न्यायिक उपसमिति की उपाध्यक्ष हैं।

द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट सदस्य मैकडोनो ने डेमोक्रेट के 3500 अरब डॉलर खर्च करने के प्रावधान वाले विधेयक में 80 लाख ग्रीन कार्ड प्रदान करने की योजना को शामिल करने के खिलाफ व्यवस्था दी है, जो सत्तारूढ़ पार्टी के आव्रजन सुधार के लिये बड़ा झटका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Democratic Party's attempt to introduce immigration reform gets a setback in the Senate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे