थाईलैंड में लोकतंत्र समर्थकों की पुलिस से झड़प

By भाषा | Updated: February 14, 2021 15:06 IST2021-02-14T15:06:30+5:302021-02-14T15:06:30+5:30

Democracy supporters clash with police in Thailand | थाईलैंड में लोकतंत्र समर्थकों की पुलिस से झड़प

थाईलैंड में लोकतंत्र समर्थकों की पुलिस से झड़प

बैंककॉक, 14 फरवरी (एपी) थाईलैंड में राजशाही के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किये गये चार कॉमरेड को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोकतंत्र समर्थकों की शनिवार की रात को पुलिस के साथ झड़प हो गई।

उल्लेखनीय है कि छात्र नीत आंदोलन के चार शीर्ष नेताओं को राजशाही के कथित अपमान के मामले में मंगलवार को हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया था। अगर यह आरोप साबित होता है तो उन्हें तीन से 15 साल की सजा हो सकती है और इन नेताओं पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है।

पुलिस के उप प्रवक्ता कृष्णा पत्तनाचारोअन ने बताया कि झड़प में 20 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जबकि सात से आठ प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश करने के दौरान घायल होने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

थाईलैंड में पिछले साल प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओछा और उनकी सरकार को हटाने, संविधान में संशोधन कर देश में अधिक लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने एवं सुधार कर राजशाही को अधिक जवाबदेह बनाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था।

राजशाही के संबंध में की जा रही मांग पर सबसे अधिक विवाद है क्योंकि यह संस्थान अबतक अछूता है एवं थाई राष्ट्रवाद का केंद्र माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Democracy supporters clash with police in Thailand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे