कोरोना पॉजिटिव नहीं है दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन, भाई ने किया खुलासा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 6, 2020 12:01 PM2020-06-06T12:01:12+5:302020-06-06T12:01:12+5:30

भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर को खारिज कर दिया है।

Dawood Ibrahim’s brother Anees Ibrahim says coronavirus positive rumours are rubbish | कोरोना पॉजिटिव नहीं है दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन, भाई ने किया खुलासा

कोरोना पॉजिटिव नहीं है दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन (फाइल फोटो)

Highlightsअंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट्स को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज किया हैअनीस ने दावा किया कि परिवार को कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव नहीं है

कराची: भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात को खारिज किया है। दरअसल, शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दाऊद इब्राहिम और महजबीन को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उसे कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गा था कि दाऊद के गार्ड्स और अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि, न्यूज़ एजेंसी आईएनएस के अनुसार, अनीस ने बताया कि उसका भाई और भाभी कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं और सब अपने घर में ही हैं। इसके साथ ही अनीस ने स्वीकार किया कि संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में अभी भी बिजनेस चल रहा है। 

कौन है दाऊद इब्राहिम?

दाऊद इब्राहिम कासकर मुंबई की डोंगरी से निकला अंडरवर्ल्ड डॉन है, जिसका जन्म 27 दिसंबर 1955 को हुआ था। भारत में कई आतंकी घटनाओं में वो शामिल रहा है। दाऊद पर 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोप है और उसके खिलाफ इंटरपोल के कई नोटिस हैं। इसके अलावा उस पर हत्या, उगाही, ड्रग तस्करी के सैकड़ों मामले दर्ज हैं। भारत सरकार ने उसे मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला हुआ है।

2003 में उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है और उसके ऊपर 25 मिलियन यूएस डॉलर का ईनाम भी है। 2011 में एफबीआई और फोर्ब्स  ने दुनिया की मोस्ट वांटेड लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान के कराची में रहता है।

ऐसी है पाकिस्तान की स्थिति

बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में यहां कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 हजार के पार पहुंच चुकी है। वर्ल्डओमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में इस घातक वायरस की चपेट में अब तक 93,983 लोग आ चुके हैं, जबकि 1,935 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं और 32,581 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Dawood Ibrahim’s brother Anees Ibrahim says coronavirus positive rumours are rubbish

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे