चीन में खतरनाक वायरस, पूरे विश्व में हड़कंप, चार लोगों की मौत, 900 से अधिक चिकित्सकीय निगरानी में

By भाषा | Published: January 21, 2020 03:34 PM2020-01-21T15:34:07+5:302020-01-21T15:34:07+5:30

नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि इस विषाणु के करीब 80 नये सत्यापित मामले सामने आये हैं। एनएचसी के अनुसार, यह विषाणु अब तक चार लोगों की जान ले चुका है और 900 से अधिक लोग अब भी चिकित्सकीय निगरानी में हैं। 

Dangerous virus in China, global outbreak, four people killed, more than 900 under medical supervision | चीन में खतरनाक वायरस, पूरे विश्व में हड़कंप, चार लोगों की मौत, 900 से अधिक चिकित्सकीय निगरानी में

देशभर में फैल चुका है और तीन अन्य एशियाई देशों में भी पहुंच चुका है।

Highlightsराष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक नए वायरस को काबू में करने के लिए सभी जरूरी उपाये करने का आदेश दिया है।विशेषज्ञों का कहना है कि ये वायरस संक्रामक है और तेजी से फैल सकता है।

चीन में सार्स जैसे किसी नये विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 291 हो गयी। स्वास्थ्य प्रशासन ने यह जानकारी दी।

नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि इस विषाणु के करीब 80 नये सत्यापित मामले सामने आये हैं। एनएचसी के अनुसार, यह विषाणु अब तक चार लोगों की जान ले चुका है और 900 से अधिक लोग अब भी चिकित्सकीय निगरानी में हैं। 

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक नए वायरस को काबू में करने के लिए सभी जरूरी उपाये करने का आदेश दिया है। इस वायरस के संक्रमण से 291 से अधिक लोग प्रभावित हैं और 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये वायरस संक्रामक है और तेजी से फैल सकता है।

संक्रामक रोगों पर चीन के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सार्स जैसे वायरस के मनुष्यों के बीच संक्रमण की पुष्टि की है जो देशभर में फैल चुका है और तीन अन्य एशियाई देशों में भी पहुंच चुका है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रसिद्ध वैज्ञानिक झोंग नंशान ने कहा है कि सीवर एक्यूट रिस्परेटरी सिंड्रोम (सार्स) का मनुष्य से मनुष्य तक संक्रमण होने की बात पक्की है।

उन्होंने 2003 में सार्स का प्रकोप फैलने पर उसके स्तर का पता लगाने में मदद की थी। चीनी अधिकारियों ने कहा कि वुहान शहर में कोरोनोवायरस संक्रमण के चलते इस सप्ताहांत में एक तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई है। चीन में 24 जनवरी से नए साल का उत्सव शुरू हो रहा है, जिस दौरान लाखों लोग देश के भीतर और दूसरे देशों की यात्रा करते हैं। ऐसे में वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है।

Web Title: Dangerous virus in China, global outbreak, four people killed, more than 900 under medical supervision

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे