यूएस कैपिटल में पेलोसी की हत्या करना चाहती थी भीड़: डेमोक्रेटिक नेता

By भाषा | Updated: February 11, 2021 09:31 IST2021-02-11T09:31:23+5:302021-02-11T09:31:23+5:30

Crowd wanted to kill Pelosi in US Capitol: Democratic leader | यूएस कैपिटल में पेलोसी की हत्या करना चाहती थी भीड़: डेमोक्रेटिक नेता

यूएस कैपिटल में पेलोसी की हत्या करना चाहती थी भीड़: डेमोक्रेटिक नेता

वाशिंगटन, 11 फरवरी (एपी) अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का कहना है कि यूएस कैपिटल परिसर से पुलिस ने छह जनवरी को प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी को इसलिए बाहर निकाला, क्योंकि उन्हें उनकी सुरक्षा की चिंता थी।

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार चलाए जा रहे महाभियोग की सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने एक ऑडियो टेप चलाई, जिसमें पेलोसी के कर्मी मदद के लिए चिल्लाते सुनाई दे रहे थे। उन्होंने ऐसी तस्वीरें भी दिखाईं, जिनमें भीड़ पेलोसी के कार्यालय के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करती दिख रही है।

पेलोसी (80) अकसर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर रहती थीं।

प्रतिनिधि सभा के महाभियोग प्रबंधक स्टेसी प्लास्केट ने कहा कि पेलोसी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, क्योंकि कुछ दंगाइयों ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वे पेलोसी की हत्या करना चाहते हैं या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि दंगाइयों को पेलोसी मिल गई होतीं, तो उन्होंने उनकी हत्या कर दी होती।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इसलिए ऐसा किया, क्योंकि ट्रंप ने उन्हें इस मिशन पर भेजा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crowd wanted to kill Pelosi in US Capitol: Democratic leader

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे