नेपाल में सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) देउबा नीत सरकार में शामिल होगी

By भाषा | Published: August 26, 2021 10:26 PM2021-08-26T22:26:08+5:302021-08-26T22:26:08+5:30

CPN (Unified Socialist) will join Deuba-led government in Nepal | नेपाल में सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) देउबा नीत सरकार में शामिल होगी

नेपाल में सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) देउबा नीत सरकार में शामिल होगी

माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व वाली नवगठित पार्टी सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा नीत गठबंधन सरकार में शामिल होगी। इसने कहा कि वह कम्युनिस्ट विचारधारा को नहीं छोड़ेगी और सुसंस्कृत क्रांतिकारी पार्टी के रूप में आगे बढ़ेगी। निवार्चन आयोग द्वारा मान्यता दिए जाने के एक दिन बाद नवगठित पार्टी ने सरकार में शामिल होने की घोषणा की। यह पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल में हुए बिखराव के बाद बनी है। सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव नेपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जल्द ही देउबा सरकार में शामिल होंगे। हम कम्युनिस्ट विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे और सुसंस्कृत क्रांतिकारी पार्टी के रूप में आगे बढ़ेंगे।’’ देउबा शुक्रवार को अपनी छह सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPN (Unified Socialist) will join Deuba-led government in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे