कोरोना संकटः अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2700 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 44 हजार के पार

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 22, 2020 06:51 IST2020-04-22T06:40:44+5:302020-04-22T06:51:42+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अब अमेरिका भर में 72 सक्रिय परीक्षण चल रहे हैं जिनमें दर्जनों चिकित्सा पद्धतियों और उपचारों पर शोध किए जा रहे हैं और अन्य 211 की योजना बनाई जा रही है। वे सचमुच इसके इलाज और टीके बनाने में जुटे हुए हैं, और टीके को विकसित करने की प्रक्रिया में जबरदस्त प्रगति हुई है। 

Covid 19: More than 2700 dead in US from Coronavirus in last 24 hours | कोरोना संकटः अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2700 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 44 हजार के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में 44 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते पिछले 24 घंटों में 2700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

वाशिंगटनः अमेरिका में कोरोना महामारी के प्रकोप थमते दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां 44 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने देश के नागरिकों को आश्वासन देने में लगे हुए हैं कि जल्द ही यह अंधेरा छटने वाला है। उन्होंने बताया है कि देश भर में कोरोना वायरस के दर्जनों उपचारों के शोध को लेकर 72 सक्रिय परीक्षण चल रहे हैं और टीका विकसित करने पर जबरदस्त काम चल रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से लिखा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते पिछले 24 घंटों में 2700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बीते दिन जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया था कि कोविड-19 के कारण अमेरिका में मरने वालों की संख्या 42,094 तक पहुंच गई है और 7,50,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए कहा कि उपचार को इस ढंग से विकसित किया गया है कि यह वायरस को खत्म करने के साथ ही संक्रमण की दर को कम करने, प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को नियंत्रित करने या ठीक हो चुके रोगियों के रक्त से जीवन रक्षक एंटीबॉडी में तब्दील करने में सहायक होगा। 


ट्रम्प ने कहा कि अब अमेरिका भर में 72 सक्रिय परीक्षण चल रहे हैं जिनमें दर्जनों चिकित्सा पद्धतियों और उपचारों पर शोध किए जा रहे हैं और अन्य 211 की योजना बनाई जा रही है। वे सचमुच इसके इलाज और टीके बनाने में जुटे हुए हैं, और टीके को विकसित करने की प्रक्रिया में जबरदस्त प्रगति हुई है। 

उन्होंने कहा कि जिस दिन से यह संकट शुरू हुआ, उसी दिन से अमेरिका ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था। किसी दिन वह इस सच्ची कहानी को लिख पाएंगे क्योंकि किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं देखा है। बहुत सारी अच्छी चीजें हो रही हैं, लेकिन आखिरकार हम एक सुरक्षित, बेहद सुरक्षित टीके के माध्यम से संक्रमण को रोकने की उम्मीद करते हैं और जब ऐसा हो जाएगा तो, यह एक बहुत बड़ी बात होगी। 

Web Title: Covid 19: More than 2700 dead in US from Coronavirus in last 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे