अमेरिका में बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप, सितंबर तक 2 लाख लोगों की मौत की आशंका, भारतीय मूल के प्रोफेसर ने किया दावा

By भाषा | Published: June 11, 2020 01:40 PM2020-06-11T13:40:15+5:302020-06-11T13:40:15+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 74 लाख से ज्यादा केस मिले हैं जबकि इस बीमारी की वजह से 4.19 लाख लोगों ने दम तोड़ा है.

COVID-19 death toll in US could hit 2 lakh by September: Report | अमेरिका में बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप, सितंबर तक 2 लाख लोगों की मौत की आशंका, भारतीय मूल के प्रोफेसर ने किया दावा

कोरोना वायरस की शुरुआत छह महीने पहले चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी(लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में इस समय करीब 20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 1,12,900 लोगों की मौत हो चुकी हैं।अमेरिका में बीते 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा केस आए हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

न्यूयॉर्क: अमेरिका के भारतीय मूल के एक जाने-माने प्रोफेसर ने सचेत किया है कि इस साल सितंबर तक देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मरने वालों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है और कोविड-19 के मामलों में बड़ी गिरावट की उम्मीद करना ‘‘ख्याली पुलाव पकाने’’ के समान होगा।

हार्वर्ड में ‘ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट’ के प्रमुख आशीष झा ने बुधवार को सीएनएन से कहा कि वह लोगों को घर में रहने के लिए ‘‘डराने’’ की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने और जांच की संख्या बढ़ाने एवं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत करने की अपील कर रहे हैं।

झा ने कहा, ‘‘यदि कोई मामलों में बड़ी गिरावट की उम्मीद कर रहा है, तो वह निश्चित ही ख्याली पुलाव पका रहा है। यदि आगामी तीन महीने तक कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती है, तो भी सितंबर तक दो लाख लोगों की मौत होने की आशंका है और यह निश्चित ही भयावह है।’’

झा ने कहा कि उन्होंने गर्मी के मौसम में हालात सुधरने की उम्मीद की थी, लेकिन इसके विपरीत गर्मियों में भी संख्या बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण और इससे हुई मौत की संख्या के मामले में अमेरिका विश्व में सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। 

Web Title: COVID-19 death toll in US could hit 2 lakh by September: Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे