Coronavirus: कोरोना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- शी चिनफिंग को पसंद करता हूं, लेकिन चीन से बस थोड़ी सी नाराजगी है..,विस्तार से पढ़ें

By भाषा | Updated: March 23, 2020 11:43 IST2020-03-23T11:43:08+5:302020-03-23T11:43:08+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से ‘विशेष तौर पर’ पर अमेरिकी टीम को चीन भेजने पर बात की थी लेकिन चीन के राष्ट्रपति ने इससे इनकार कर दिया

Coronavirus: US President Donald Trump said about Corona - there is just a little resentment from China .., read in detail | Coronavirus: कोरोना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- शी चिनफिंग को पसंद करता हूं, लेकिन चीन से बस थोड़ी सी नाराजगी है..,विस्तार से पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने यह नहीं बताया कि शी के साथ उनकी यह बातचीत कब हुई थी।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘अहंकार की वजह से’ चीन नहीं चाहता था कि अमेरिका अपने लोगों को वहां भेजे।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन से ‘थोड़ा सा नाराज’ हैं क्योंकि चीन ने कोरोना वायरस की जानकारी साझा करने में देरी की। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ उन्हें इसके बारे में हमें बताना चाहिए था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चीन से थोड़ा सा नाराज हूं। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं क्योंकि मैं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पसंद करता हूं और उनका तथा उनके देश का सम्मान करता हूं।’’ ट्रंप ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से ‘विशेष तौर पर’ पर अमेरिकी टीम को चीन भेजने पर बात की थी लेकिन चीन के राष्ट्रपति ने इससे इनकार कर दिया।

हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि शी के साथ उनकी यह बातचीत कब हुई थी। ट्रंप ने कहा कि ‘अहंकार की वजह से’ चीन नहीं चाहता था कि अमेरिका अपने लोगों को वहां भेजे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच संबंध ‘काफी अच्छे’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बस यह कहना है कि काश वह हमें तीन महीने पहले ही इस समस्या के बारे में बता देते। हम इसके बारे में नहीं जानते थे। वे जानते थे और उन्हें हमें बताना चाहिए था। हम कई जिंदगियां बचा सकते थे।’’ इस बीच, कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच ट्विटर पर वाक् युद्ध जारी है।  

Web Title: Coronavirus: US President Donald Trump said about Corona - there is just a little resentment from China .., read in detail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे