Coronavirus Update: लंदन में कोरोना से 13 साल के लड़के ने तोड़ा दम, ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वाला सबसे कम उम्र का शख्स

By मनाली रस्तोगी | Published: April 1, 2020 10:38 AM2020-04-01T10:38:06+5:302020-04-01T10:41:27+5:30

13 वर्षीय ब्रिटिश लड़का लंदन में  कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाया गया था। सोमवार (30 मार्च) को बच्चे ने लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।

Coronavirus update: 13 Year Old Boy Dies In Britain of covid 19 | Coronavirus Update: लंदन में कोरोना से 13 साल के लड़के ने तोड़ा दम, ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वाला सबसे कम उम्र का शख्स

कोरोना वायरस की वजह से ब्रिटेन में सबसे कम उम्र के व्यक्ति की हुई मौत! (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण लंदन में 13 साल के लड़के की मौत ब्रिटेन में कोरोना की वजह से मरने वाला ये सबसे कम उम्र का व्यक्ति

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे विश्व में अपने पैर पसार लिए हैं। ऐसे में जहां एक ओर दुनिया भर में इस महामारी की वजह से मौतों का सिलसिला जारी है तो वहीं डॉक्टर्स अभी तक इसकी एंटीडोट बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इसलिए इससे होने वाली मौतों में लगातार इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। वहीं, ब्रिटेन (Britain) से एक और नया मामला सामने आया है, जहां कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ एक 13 वर्षीय बच्चा अपनी जिंदगी की जंग हार गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 13 वर्षीय ब्रिटिश लड़का लंदन में  कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। सोमवार (30 मार्च) को बच्चे ने लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों व बच्चे के परिवार और रिश्तेदारों ने कहा कि उसे कोई अंतर्निहित बीमारी नहीं थी। मगर अब मृतक ब्रिटेन का कोरोना की वजह से मरने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन गया है।  

इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवाब (मृत बच्चे का नाम) में कोरोना वायरस के लक्षण दिखना शुरू शुरू हो गए थे और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। अपनी बात को जारी रखते हुए बच्चे के घरवालों ने कहा कि उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन फिर वो कोमा में चला गया। हालांकि, अब उसकी मृत्यु हो गई है। हम तबाह हो गए हैं। 

आपको बता दें कि यूरोप में भी कोरोना ने तबाही मचा रखी है। बेल्जियम में मंगलवार (31 मार्च) को 12 साल की एक लड़की की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। उसे यूरोप में मरने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा माना जा रहा है। वैसे भारत में भी कोविड-19 की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। यहां अब तक 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि इससे 1238 संक्रमित हैं। हालांकि, इससे 123 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Coronavirus update: 13 Year Old Boy Dies In Britain of covid 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे