Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में कोरोना वायरस से 160,000 से अधिक मौतें, अमेरिका में सबसे अधिक लोगों ने गंवाई जान
By भाषा | Updated: April 19, 2020 18:13 IST2020-04-19T18:13:52+5:302020-04-19T18:13:52+5:30

Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में कोरोना वायरस से 160,000 से अधिक मौतें, अमेरिका में सबसे अधिक लोगों ने गंवाई जान
पेरिस: दुनियाभर में कोरोना वायरस से 160,000 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिसमें से लगभग दो तिहाई यूरोप में हुई हैं। आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। सामने आये कुल 2,331,318 मामलों में कुल 160,502 मौतें हुई हैं।
इनमें यूरोप में 101,398 मौतें और 1,151,820 संक्रमण के मामले शामिल हैं, यह महाद्वीप वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिका ऐसा देश है जहां से सबसे अधिक मौतें सामने आयी हैं। अमेरिका में 39,090 मौतें हुई हैं, इसके बाद इटली में 23,227 मौतें, स्पेन में 20,453 मौतें, फ्रांस में 19,323 मौतें और ब्रिटेन में 15,464 मौतें हुई हैं।