Coronavirus Outbreak Updates: कोरोना वायरस से दुनिया भर में 34000 मौत, 7.23 लाख केस, 26700 लोगों की हालत नाजुक

By निखिल वर्मा | Published: March 30, 2020 01:57 PM2020-03-30T13:57:20+5:302020-03-30T14:01:58+5:30

कोरोना वायरस (Covid-19): दुनिया भर में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस के 1300 से ज्यादा केस मिले हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है.

coronavirus outbreak live updates Global cases cross 723732 death toll rises to 34000 | Coronavirus Outbreak Updates: कोरोना वायरस से दुनिया भर में 34000 मौत, 7.23 लाख केस, 26700 लोगों की हालत नाजुक

कोरोना वायरस (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में जहां कोविड-19 के 1.42 लाख केस मिल चुके हैं वहीं इटली में कोरोना वायरस से 10779 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 1071 मामले मिले हैं और कोविड-19 वायरस से 29 लोगों की मौत हुई है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (30 मार्च) को 34000 पहुंच गई। दिसबंर 2019 में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अबतक पूरी दुनिया में 199 देशों के 723732 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 151833 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 26 हजार लोगों की स्थिति नाजुक है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1427352489
इटली9768910779
चीन814793304
स्पेन801106803
जर्मनी 62095541
फ्रांस401742606
ईरान383092640
इंग्लैंड195221228
स्विट्जरलैंड14829300
नीदरलैंड10866771

पिछले 24 घंटे में 59 हजार से ज्यादा नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 59 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3110 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 18882 हजार मामले अमेरिका में आए हैं।

26 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 5.38 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.51 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 26719 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 1071 मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 हो गई है। इस वायरस से भारत में 29 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सहयोगी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि 70 वर्षीय  इजराइली प्रधानमंत्री इससे संक्रमित हुए है या नहीं। इजराइली मीडिया के अनुसार, पिछले हफ्ते जारी संसद सत्र के दौरान कोविड-19 से संक्रमित प्रधानमंत्री की सलाहकार रिविका अल्ट्रा सदन में मौजूद थीं। इससे पहले 15 मार्च को एक बार इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस टेस्ट करवा चुके हैं और उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Web Title: coronavirus outbreak live updates Global cases cross 723732 death toll rises to 34000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे