coronavirus outbreak: दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख पार, 2.17 लाख मौतें, रूस-ब्राजील में बुरे हालात

By निखिल वर्मा | Published: April 29, 2020 09:49 AM2020-04-29T09:49:41+5:302020-04-29T10:02:39+5:30

कोरोना वायरस से जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं. चीन में दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद 210 देशों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 31 लाख मामले सामने आए हैं जिनमें से 9.55 लाख स्वस्थ हो गए.

coronavirus outbreak live updates Global cases cross 31 lakh death toll rises to 217000 | coronavirus outbreak: दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख पार, 2.17 लाख मौतें, रूस-ब्राजील में बुरे हालात

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई था।भारतम में कोरोना वायरस के 31 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं और मरने वालों की संख्या 1000 पार पहुंच गई है

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) के दुनिया भर में 76 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। इसी के साथ कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,36,508 हो गई है। एक दिन में इस खतरनाक वायरस से 6,365 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई और इससे मरने वाले लोगों की संख्या 59,000 के करीब पहुंच गई है। हालांकि कई राज्यों ने संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट के संकेतों के बीच अपनी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अमेरिका मंगलवार को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार चले गए। यह दुनियाभर में आए 31 लाख मामलों का करीब एक तिहाई है। वहीं अमेरिका में करीब 59,000 लोगों की मौत के साथ ही दुनियाभर में 2,17,000 से अधिक लोगों की मौत की यह एक चौथाई संख्या है।

चीन से आगे निकला रूस

रूस में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 93,558 मामले सामने आये हैं जबकि 867 मौतें हुई हैं। देश के अधिकांश क्षेत्रों में मार्च के अंत से लॉकडाउन है। केवल आवश्यक व्यवसायों जैसे किराने की दुकानें, फार्मेसी, बैंकों का संचालन हो रहा है और लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। इस महीने की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बढ़ते प्रकोप के कारण द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजी जर्मनी की 1945 की हार की याद में देश में नौ मई को होने वाली सैन्य परेड भी स्थगित कर दी थी।

ब्राजील में तेजी से बढ़े मामले

कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातिन अमेरिकी देश ब्राजील में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल 72,899 मामले सामने आए हैं और यहां 5,063 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका103576559266
स्पेन232,12823,822
इटली201,50527,359
फ्रांस165,91123,660
इंग्लैंड161,14521,678
जर्मनी159,9126,314
तुर्की114,6532,992
रूस93,558867
ईरान925845,877
चीन828584633

करीब 57 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 19.64 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 9.55 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 56957 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में मामलों की संख्या 31 हजार पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार अब तक 1007 लोग भारत में कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की तादाद 31,332 हो गई है। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या देश में 22629 है जबकि 7695 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1897 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ये मृत्यु के मामले में सबसे बड़ा उछाल है। 

पाक में कोरोना वायरस के 14,079 मामले

पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रमिकों के लिए मंगलवार को 700 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज को मंजूरी दी। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14,000 के पार चली गई और मरने वालों की तादाद भी 301 हो गई है।

Web Title: coronavirus outbreak live updates Global cases cross 31 lakh death toll rises to 217000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे