कोविड-19ः पाकिस्तान में कुल केस 1,44,676, 20 शहर ‘हॉटस्पॉट’, सिंध प्रांत की मंत्री शेहला रजा कोरोना पॉजिटिव, अब तक 4 राजनेता की गई जान

By भाषा | Published: June 15, 2020 09:49 PM2020-06-15T21:49:09+5:302020-06-15T21:49:09+5:30

पाकिस्तान में कोरोना जानलेवा होते जा रहा है। देश भर में 1,44,676 केस हो गए। मरने वाले की संख्या बढ़कर 2,729 हो गई। देश में कुल 20 शहरों को ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में चिह्नित किया गया है।

Coronavirus lockdown Total cases Pakistan 1,44,676, 20 city 'hotspots', Sindh province minister Shehla Raza Corona positive, 4 politicians dead | कोविड-19ः पाकिस्तान में कुल केस 1,44,676, 20 शहर ‘हॉटस्पॉट’, सिंध प्रांत की मंत्री शेहला रजा कोरोना पॉजिटिव, अब तक 4 राजनेता की गई जान

योजना आयोग के मंत्री असद उमर ने रविवार को आगाह किया था कि जुलाई के अंत तक मामले 12 लाख तक पहुंच सकते हैं। (file photo)

Highlightsपंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मीन राशिद ने कहा कि प्रांतीय सरकार आधी रात से लाहौर के कुछ क्षेत्रों में दो सप्ताह का लॉकडाउन लागू करेगी। मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई। देश में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है।मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित लोगों की जान चली गई , जिससे देश में मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोविड-19 के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए। वहीं, देश में 97 और लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई। इसके साथ ही देश के 20 शहर अब ‘हॉटस्पॉट’ की श्रेणी में आ गए हैं।

देश के योजना मंत्री असद उमर की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) की बैठक में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों वाले संभावित क्षेत्रों को लेकर समग्र समीक्षा की गई। बैठक के बाद बयान में कहा गया कि देश में कुल 20 शहरों को ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में चिह्नित किया गया है जिनमें इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, क्वेटा, पेशावर, रावलपिंडी, फैसलाबाद, मुल्तान और गुजरांवाला भी शामिल हैं। इस बीच, पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मीन राशिद ने कहा कि प्रांतीय सरकार आधी रात से लाहौर के कुछ क्षेत्रों में दो सप्ताह का लॉकडाउन लागू करेगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई। देश में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 54,138 रोगी, सिंध में 53,805, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013, बलूचिस्तान में 8,177, इस्लामाबाद में 8,569, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,129 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संकमण के 647 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित लोगों की जान चली गई , जिससे देश में मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई। वहीं 53,721 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। योजना आयोग के मंत्री असद उमर ने रविवार को आगाह किया था कि जुलाई के अंत तक मामले 12 लाख तक पहुंच सकते हैं।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की मंत्री शेहला रजा भी कोरोना वायरस संक्रमित

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की मंत्री सैयदा शेहला रजा सोमवार को कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गईं। ध की महिला विकास मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की वरिष्ठ नेता रजा ने अपने ट्विटर खाते पर जांच के नतीजों की तस्वीर साझा की।

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की जांच के नतीजों का इंतजार है। उन्होंने लोगों से उनकी सलामती के लिये दुआ करने की अपील की। वह अपने घर पर पृथक-वास में हैं। रजा (56) से पहले पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी और यूसुफ रजा गिलानी समेत कई नेता इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ भी धनशोधन के एक मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के समक्ष पेश होने से पहले बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। रेल मंत्री शेख राशिद अहमद, पीएमएल-एन नेता अहसन इकबार और मरियम औरंगजेब भी पूर्व में संक्रमित पाए जा चुके हैं। पाकिस्तान में एक प्रांतीय मंत्री समेत कम से कम चार राजनेताओं की महामारी से मौत हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus lockdown Total cases Pakistan 1,44,676, 20 city 'hotspots', Sindh province minister Shehla Raza Corona positive, 4 politicians dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे