Coronavirus: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सहायक में कोराना संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Updated: March 22, 2020 22:55 IST2020-03-22T22:55:33+5:302020-03-22T22:55:33+5:30

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक यह पता नहीं है कि संक्रमित शाही सहायक महारानी के कितना करीब था लेकिन शाही आवास के ऐसे सभी कर्मचारी जो उस सहायक के संपर्क में थे इस मामले के सामने आने के बाद पृथक रह रहे हैं।

Coronavirus infection confirmed in Queen Elizabeth II's assistant | Coronavirus: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सहायक में कोराना संक्रमण की पुष्टि

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय। (फाइल फोटो)

Highlightsबकिंघम पैलेस के एक शाही सहायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने लंदन स्थित घर पर थीं।महारानी (93) को ऐहतियात के तौर पर गुरुवार को महल से अनिश्चितकाल के लिये विंडसर पैलेस भेज दिया गया था और उनके सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिये गए थे।

बकिंघम पैलेस के एक शाही सहायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने लंदन स्थित घर पर थीं। महारानी (93) को ऐहतियात के तौर पर गुरुवार को महल से अनिश्चितकाल के लिये विंडसर पैलेस भेज दिया गया था और उनके सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिये गए थे। ऐसी खबर है कि वह स्वस्थ हैं।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक यह पता नहीं है कि संक्रमित शाही सहायक महारानी के कितना करीब था लेकिन शाही आवास के ऐसे सभी कर्मचारी जो उस सहायक के संपर्क में थे इस मामले के सामने आने के बाद पृथक रह रहे हैं।

‘द सन’ ने एक शाही सूत्र के हवाले से कहा, “महारानी के विंडसर रवाना होने से पहले यह सहायक संक्रमित मिला था।”

इस सहायक की पहचान जाहिर नहीं की गई है और माना जा रहा है कि वह इस वायरस से पिछले हफ्ते के शुरू में संक्रमित पाया गया था। बकिंघम पैलेस ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार किया है लेकिन कहा कि वह कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी परामर्श में बताए गए सभी ऐहतियाती कदम उठा रहा है।

Web Title: Coronavirus infection confirmed in Queen Elizabeth II's assistant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे