लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरसः वेंटिलेटर पर नहीं हैं ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 7, 2020 13:37 IST

जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद जॉनसन ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब को फिलहाल उनकी जगह लेने को कहा है।

Open in App
ठळक मुद्देब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन वेंटिलेटर पर नहीं हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

लंदनः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कहा गया कि कोरोना वायरस के लक्षणों से निजात न मिलने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। वह वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन ऐसी खबरों को ब्रिटेन की सरकार ने निराधार बताया है और कहा है कि वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से बताया है कि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं। यह जानकारी ब्रिटेन के मंत्री ने दी है। बता दें, जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद जॉनसन ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब को फिलहाल उनकी जगह लेने को कहा है।

अस्थायी प्रभार संभालने के बाद राब ने कहा कि सरकार का काम वैश्विक महामारी को हराने की जॉनसन की योजनाओं को आगे ले जाने पर केंद्रित होगा। मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार का कामकाज जारी रहेगा। प्रधानमंत्री सेंट थॉमस अस्पताल की उम्दा टीम की निगरानी में सुरक्षित हैं और सरकार का ध्यान कोरोना वायरस को हराने तथा देश को इस संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों, सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा।  इससे पहले सोमवार को जॉनसन ने अस्पताल से संदेश भेजा था कि उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और वह कोरोना वायरस के संबंध में बनाई गई ब्रिटेन की नीति को देखने के लिए मंत्रियों के साथ संपर्क में हैं। इस दौरान वैश्विक नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ ढेरों संदेश भेजे हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि समस्त अमेरिकी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहा, “हम यह सुनकर बहुत दुखी हैं कि उन्हें आईसीयू में ले जाया गया है और सभी अमेरिकी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने प्रधानमंत्री जॉनसन के सभी डॉक्टरों से संपर्क किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने भी जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक ने ट्विटर पर कहा, “मैं अपने दोस्त बोरिस जॉनसन के बारे में सोच रहा हूं और मैं अपनी एवं डब्ल्यूएचओ की तरफ से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” 

टॅग्स :कोरोना वायरसब्रिटेनबोरिस जॉनसन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वकौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

कारोबारदीपक को चाहे जितना नीचे रखें, मगर लौ उसकी ऊपर रहती है

विश्वभारत में कैम्पस खोलने जा रहे ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय?, विदेशी विवि कैम्पसों का स्वागत, पर हमारे शिक्षा संस्थान कहां हैं?

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद