कोरोना से पीड़ित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में कराया गया भर्ती, 10 दिनों से है वायरस के लक्षण
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 6, 2020 06:56 IST2020-04-06T06:56:46+5:302020-04-06T06:56:46+5:30
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा करने वाले बोरिस जॉनसन विश्व के पहले प्रधानमंत्री हैं। जॉनसन के अलावा ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

Boris Johnson (File Photo)
लंदन: कोरोना वायरस से पीड़ित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार देर रात ब्रिटिश पीएम के कार्यालय ने जानकारी दी। बताया गया है कि बोरिस जॉनसन में अब भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं और उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोरिस जॉनसन को इलाज के लिए अस्पताल में कोरोना के लक्षण दिखने के 10 दिन बाद भर्ती कराया गया है। 26 मार्च 2020 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के ‘हल्के लक्षण’ महसूस होने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ब्रिटिश पीएमओ ने कहा, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को रविवार की शाम अस्पताल में डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती कराया गया है, हालांकि इमर्जेंसी की कोई स्थिति नहीं हैं और जॉनसन ही सरकार के मुखिया के तौर पर काम करते रहेंगे'।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ही अभी सरकार के प्रभारी बने हुए हैं, लेकिन सोमवार सुबह कोरोनो वायरस बैठक की अध्यक्षता विदेश सचिव द्वारा करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक पूरी रात अस्पताल में रहेंगे, उनका "रूटीन टेस्ट" भी किया जाएगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आइसोलेशन के दौरान भी अपना जरूरी कामकाज जारी रखा है और कई वीडियो संदेश भी जारी किए है। शुक्रवार को ही जारी एक वीडियो मेसेज में 55 वर्षीय जॉनसन ने जनता को बताया था कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा करने वाले बोरिस जॉनसन विश्व के पहले प्रधानमंत्री हैं। जॉनसन के अलावा ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।