Coronavirus Breaking News: बुरे वक्त में सहारा देने वाले इटली को चीन ने दिया धोखा, कई देशों को बेच दिया डिफेक्टिव मास्क और टेस्ट किट, पढ़ें चीन की जालसाजी के कारनामे

By गुणातीत ओझा | Published: April 5, 2020 04:22 PM2020-04-05T16:22:17+5:302020-04-06T22:58:11+5:30

चीन में कोरोना वायरस का प्रसार जब चरम पर था तब इटली ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे। अब खबरें आ रहीं है कि चीन ने मदद के जवाब में इटली के साथ धोखा किया है। द स्पेक्टेटर मैग्जीन के मुताबिक कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत के वक्त इटली ने चीन को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दान किए थे और अब जब इटली को पीपीई की सख्त जरूरत है, तो चीन दान में लिए उन्हीं उपकरणों को बेचना चाहता है।

Coronavirus Breaking News: China cheats Italy, which gave support in bad times sold defective masks and test kits to many countries | Coronavirus Breaking News: बुरे वक्त में सहारा देने वाले इटली को चीन ने दिया धोखा, कई देशों को बेच दिया डिफेक्टिव मास्क और टेस्ट किट, पढ़ें चीन की जालसाजी के कारनामे

बुरे वक्त में सहारा देने वाले इटली को चीन ने दिया धोखा, कई देशों को बेच दिया डिफेक्टिव मास्क और टेस्ट किट

Highlightsचीन में कोरोना वायरस जब चरम पर था तब इटली ने चीन को दिए थे कई टन पीपीई, अब चीन दान में लिए उन्हीं पीपीई को इटली को बेचना चाहता हैचीन पर यह भी आरोप लगे कि उसने स्पेन को डिफेक्टिव कोरोना टेस्ट किट बेची और नीदरलैंड को डिफेक्टिव मास्क

वाशिंगटन। चीन में कोरोना वायरस का प्रसार जब चरम पर था तब इटली ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे। अब खबरें आ रहीं है कि चीन ने मदद के जवाब में इटली के साथ धोखा किया है। द स्पेक्टेटर मैग्जीन के मुताबिक कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत के वक्त इटली ने चीन को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दान किए थे और अब जब इटली को पीपीई की सख्त जरूरत है, तो चीन दान में लिए उन्हीं उपकरणों को बेचना चाहता है।

चीन से फैले कोरोना वायरस ने यूरोप में सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई है। इटली में 15000 से ज्यादा लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, वहां विशेषरूप से डॉक्टरों और नर्सों पर सबसे ज्यादा संकट है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने द स्पेक्टेटर मैग्जीन के हवाले से खबर प्रकाशित की है कि इस संकट की घड़ी में मानवता का मुखौटा पहने चीन ने दुनिया को दर्शाया कि वह इटली को पीपीई दान में देगा। लेकिन बाद में चीन की चौंका देने वाली वास्तविकता सामने आई है, कई मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि चीन ने इटली को पीपीई दान में नहीं दिया बल्कि बेचा है। 

 ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द स्पेक्टेटर के हवाले से कहा कि यह चीन का ओछा कदम है कि उसने पीपीई आपूर्ति को वापस खरीदने के लिए इटली को मजबूर किया, जो कि इटली ने उसे दान किया था। अधिकारी ने कहा कि यूरोप में वायरस आने से पहले, इटली ने चीन को उसकी आबादी की रक्षा करने में मदद के लिए कई टन पीपीई भेजा था। जब इटली को जरूरत हुई तो चीन उन पीपीई में से कुछ मात्रा में ही पीपीई इटली को दे रहा और उसके लिए पैसे भी वसूल रहा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि चीन द्वारा अन्य देशों को बेची गई अधिकांश आपूर्ति डिफेक्टिव निकली है। खराबी के कई मामले सामने आने के बाद स्पेन ने चीन को 50,000 कोरोना वायरस परीक्षण किट वापस कर दिए हैं। इसके लिए माफी मांगते हुए समस्या को ठीक करने के बजाय चीन अपने डिफेक्टिव उपकरणों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहा है। वहीं, नीदरलैंड ने शिकायत की है कि चीन से जो मास्क उन्हें मिले, उनमें से आधे सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे।

ट्रंप के प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, "चीन दिखावा कर रहा है कि वह इटली की मदद कर रहा है या विकासशील देशों की मदद कर रहा है, वास्तव में चीन ही वह देश जिसने हम सभी को संक्रमित किया है।" अधिकारी ने कहा, "निश्चित रूप से चीन को मदद करनी चाहिए। उनके पास मदद करने की एक विशेष जिम्मेदारी है क्योंकि चीन ने ही कोरोना वायरस का प्रसार किया है।" 

Web Title: Coronavirus Breaking News: China cheats Italy, which gave support in bad times sold defective masks and test kits to many countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे