Coronavirus Outbreak Updates: विश्व भर में 19,638 लोगों की मौत, 181 देशों में 439,570 मामले दर्ज, इटली में 6,820 और स्पेन में 3,434 मरे

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 25, 2020 07:23 PM2020-03-25T19:23:50+5:302020-03-25T19:23:50+5:30

इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गये है। स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है। स्पेन में इससे 3,434 लोगों की मौत हुई है और 47,610 लोग संक्रमित हुए है।

Coronavirus 19,638 deaths worldwide 439,570 cases reported in 181 countries 6,820 in Italy and 3,434 in Spain | Coronavirus Outbreak Updates: विश्व भर में 19,638 लोगों की मौत, 181 देशों में 439,570 मामले दर्ज, इटली में 6,820 और स्पेन में 3,434 मरे

फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये है।

Highlightsदिसम्बर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 439,570 मामले दर्ज किये गये।चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आये है।

पेरिसः दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 19,638 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार दिसम्बर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 439,570 मामले दर्ज किये गये।

इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गये है। स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है। स्पेन में इससे 3,434 लोगों की मौत हुई है और 47,610 लोग संक्रमित हुए है।

चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आये है। कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए। फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये है।

अमेरिका में इससे 600 लोगों की मौत हुई जबकि इस वायरस के 55,225 मामले सामने आये है। मंगलवार तक कैमरून और नाइजर में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई जबकि लीबिया, लाओस और डोमिनिका में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है।

बामाको से प्राप्त एएफपी की एक खबर के मुताबिक पश्चिमी अफ्रीकी देश माली ने बुधवार को कोरोना वायरस के प्रथम दो मामले सामने आने की घोषणा की। वहीं, त्रिपोली से प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यूरोप में इस वायरस के 2,26,340 मामले सामने आ चुके है जबकि इससे 12,719 लोगों की मौत हुई। एशिया में इसके 99,805 मामले दर्ज किये गये और 3,593 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus 19,638 deaths worldwide 439,570 cases reported in 181 countries 6,820 in Italy and 3,434 in Spain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे