Coronavirus Outbreak Updates: दुनिया भर में 17,235 लोगों की मौत, 175 देशों में 395,753 संक्रमित, इटली में मरने वाले की संख्या 6,077

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 07:57 PM2020-03-24T19:57:34+5:302020-03-24T19:57:34+5:30

कोरोना वायरस का पहला मामला चीन में पिछले वर्ष दिसंबर में सामने आया था, तब से 175 देशों में 395,753 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारों की ओर से एएफपी के कार्यालयों को मिले डेटा को मिलाकर जो आंकड़े सामने आए हैं वे संक्रमण के वास्तविक मामलों का एक अशंभर हैं।

Coronavirus 17,235 death worldwide 395,753 infected 175 countries 6,077 dead in Italy | Coronavirus Outbreak Updates: दुनिया भर में 17,235 लोगों की मौत, 175 देशों में 395,753 संक्रमित, इटली में मरने वाले की संख्या 6,077

पश्चिम एशिया में 29,087 संक्रमण के मामले और 1,966 मौत के मामले आए।

Highlightsकई देशों में अब केवल उन मामलों की ही जांच की जा रही है जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की जरूरत है।लातिन अमेरिका तथा कैरिबियाई देशों में 6,217 मामले आए और 112 लोगों की मौत हुई।ओशिनीया में 2,225 मामले आए और नौ लोगों की मौत हुई। अफ्रीका में 1,778 मामले आए और 57 लोगों की मौत हुई। 

पेरिसः दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतक संख्या 17,235 पर पहुंच गई। एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों से ये आंकड़े जुटाए हैं जो मंगलवार को जारी किए गए।

कोरोना वायरस का पहला मामला चीन में पिछले वर्ष दिसंबर में सामने आया था, तब से 175 देशों में 395,753 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारों की ओर से एएफपी के कार्यालयों को मिले डेटा को मिलाकर जो आंकड़े सामने आए हैं वे संक्रमण के वास्तविक मामलों का एक अशंभर हैं।

कई देशों में अब केवल उन मामलों की ही जांच की जा रही है जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की जरूरत है। इटली में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत फरवरी में हुई थी। अब यहां 6,077 लोगों की मौत हो चुकी है, यह आंकड़ा चीन से अधिक है। यहां 63,927 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 7,432लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। चीन में (हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर) अब तक संक्रमण के 81,171 मामले सामने आए, जिनमें 3,277 लोगों की मौत हो गई जबकि 73,159 लोग स्वस्थ हो गए।

सोमवार से 78 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन है जहां 2,696 लोगों की मौत हुई और 39,673 लोग संक्रमित पाए गए। ईरान में 24,811 मामले सामने आए और 1,934 लोगों की मौत हो गई। फ्रांस में 19,856 मामले सामने आए और 860 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में 46,440 मामले सामने आए और 499 लोगों की मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सोमवार शाम सात बजे तक आइसलैंड में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया जबकि म्यामां में संक्रमण के पहले मामले का पता चला।

महाद्वीपों के अनुसार, यूरोप में कोरोना वायरस के 1,99,779 मामले सामने आए और 10,724 लोगों की मौत हो गई। एशिया में 98,748 मामले आए और 3,570 लोगों की मौत हुई। अमेरिका और कनाडा में 48,519 मामले आए और 523 लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम एशिया में 29,087 संक्रमण के मामले और 1,966 मौत के मामले आए। लातिन अमेरिका तथा कैरिबियाई देशों में 6,217 मामले आए और 112 लोगों की मौत हुई। ओशिनीया में 2,225 मामले आए और नौ लोगों की मौत हुई। अफ्रीका में 1,778 मामले आए और 57 लोगों की मौत हुई। 

 

Web Title: Coronavirus 17,235 death worldwide 395,753 infected 175 countries 6,077 dead in Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे