पाकिस्तान में मई के अंत से बढ़ेंगे कोरोना वायरस के मामले, 79 फीसदी केस स्थानीय संक्रमण के

By भाषा | Published: April 24, 2020 01:55 PM2020-04-24T13:55:55+5:302020-04-24T13:57:36+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस केसों की संख्या 27 लाख से ऊपर चली गई है और एक लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Corona virus cases to increase in Pakistan from end of May, 79% of cases of local infection | पाकिस्तान में मई के अंत से बढ़ेंगे कोरोना वायरस के मामले, 79 फीसदी केस स्थानीय संक्रमण के

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsरमजान के दौरान पाकिस्तान में लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने का आग्रह किया गया है.पाकिस्तान में मई के अंत तक या जून की शुरुआत तक संक्रमण के मामले अपने चरम पर होंगे.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों में लगभग 79 प्रतिशत मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। इसके साथ ही देश में घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,000 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण 13 और रोगियों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़ कर 237 हो गई। अब तक 2,527 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 642 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 11,155 तक पहुंच गए।

पंजाब में 4,767, सिंध में 3,671, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,541, बलूचिस्तान में 607, गिलगित-बाल्तिस्तान में 300, इस्लामाबाद में 214 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 55 मरीज सामने आए हैं। देश में अब तक 1,31,365 जांच की गई हैं। पुष्ट मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि मई के अंत तक या जून की शुरुआत तक संक्रमण के मामले अपने चरम पर होंगे।

राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने शुक्रवार को कहा कि इनमें से 79 प्रतिशत मामले कोरोना वायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कारण सामने आए हैं। सरकार ने एक ट्रैक और ट्रेस सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत कुछ दिनों में लोगों की औचक जांच करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर आमिर इकराम ने कहा है कि वायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कारण पूरी स्थिति बदल गई है, इस संकट से निपटने के लिए नीति को बदलने का फैसला किया गया है।

इस बीच, अधिकारियों ने लोगों से शुक्रवार को मस्जिदों में भीड़ लगाने के बजाए घर पर ही नमाज़ अदा करने का आग्रह किया है। पाकिस्तान ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने की सशर्त अनुमति दी है, जिसने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के अभियान को खतरे में डाल दिया है।

Web Title: Corona virus cases to increase in Pakistan from end of May, 79% of cases of local infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे