पाकिस्तान में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मामले, केसों की संख्या 1 लाख पार, मृतकों की संख्या 2067 हुई

By भाषा | Published: June 8, 2020 02:59 PM2020-06-08T14:59:10+5:302020-06-08T14:59:10+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 71 लाख पार हो गई है. कोविड-19 की वजह से अब तक 4 लाख छह हजार लोगों की मौत हुई है.

Corona virus cases increased rapidly in Pakistan, cases exceed 1 lakh, number of dead in 2067 | पाकिस्तान में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मामले, केसों की संख्या 1 लाख पार, मृतकों की संख्या 2067 हुई

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अभी 67 हजार केस एक्टिव हैं (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया भर में केसों की संख्या के मामले में पाकिस्तान 15वें नंबर पर पहुंच गया है.पाकिस्तान में अब तक 34355 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका हैभारत कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गया है

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,728 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या एक लाख के पार चली गई। इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आए 65 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल 1,03,671 मामलों में से पंजाब में 38,903, सिंध में 38,108, खैबर पख्तूनख्वा में 13,487, बलूचिस्तान में 6,516, इस्लामाबाद में 5,329, गिलगित बल्तिस्तान में 932, और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 396 मामले शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से 65 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई।

पाकिस्तान में अब तक 34,355 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कुल 7,05,833 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में अधिकारियों ने 22,650 नमूनों की जांच की।

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है। भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: Corona virus cases increased rapidly in Pakistan, cases exceed 1 lakh, number of dead in 2067

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे