कोरोना वायरसः इंडोनेशिया में चमगादड़ों की कीमतें बढ़ीं, रेस्तरा में खा रहे लोग, बिक रहे चूहे और सांप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2020 02:05 PM2020-02-13T14:05:34+5:302020-02-13T14:05:34+5:30

सुलावेसी द्वीप के टोमोहॉन मांस बाजार में विक्रेताओं का कहना है कि उनके कारोबार में तेजी है और खासी संख्या में उत्सुक पर्यटक आ रहे हैं। हालांकि पशु अधिकार कार्यकर्ता इससे नाराज हैं। एक विक्रेता के अनुसार चमगादड़ों की कीमतें अब भी बढ़ रही हैं और यह 60 हजार रुपैया (4.40 अमेरिकी डॉलर) प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है।

Corona virus: Bat prices rise in Indonesia, people eating in restaurants, selling rats and snakes | कोरोना वायरसः इंडोनेशिया में चमगादड़ों की कीमतें बढ़ीं, रेस्तरा में खा रहे लोग, बिक रहे चूहे और सांप

रेस्तरां चलाने वाली एक महिला के अनुसार ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है।

Highlightsकोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सरकार ने ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया था।विक्रेता के अनुसार वह हर दिन 40 से 60 किलाग्राम के बीच चमगादड़ बेच रहा है।

वन्यजीवों के लिए मशहूर एक इंडोनेशियाई बाजार में अब भी चमगादड़, चूहे और सांपों की बिक्री हो रही है जबकि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सरकार ने ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया था।

सुलावेसी द्वीप के टोमोहॉन मांस बाजार में विक्रेताओं का कहना है कि उनके कारोबार में तेजी है और खासी संख्या में उत्सुक पर्यटक आ रहे हैं। हालांकि पशु अधिकार कार्यकर्ता इससे नाराज हैं। एक विक्रेता के अनुसार चमगादड़ों की कीमतें अब भी बढ़ रही हैं और यह 60 हजार रुपैया (4.40 अमेरिकी डॉलर) प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है।

विक्रेता के अनुसार वह हर दिन 40 से 60 किलाग्राम के बीच चमगादड़ बेच रहा है। वायरस के कारण इसकी बिक्री प्रभावित नहीं हुयी है। रेस्तरां चलाने वाली एक महिला के अनुसार ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है। उसने हालांकि कहा कि अगर सही तरीके से नहीं पकाया गया तो यह खतरनाक हो सकता है। ‘‘हम इसे पूरा पकाते हैं, इसलिए ग्राहकों की संख्या में कमी नहीं आयी है।’’

Web Title: Corona virus: Bat prices rise in Indonesia, people eating in restaurants, selling rats and snakes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे