लाइव न्यूज़ :

इटली में लंबे समय से लागू लॉकडाउन में ढील की तैयारी, 3 जून से लोगों को विदेश यात्रा की मिली अनुमति

By स्वाति सिंह | Updated: May 16, 2020 14:29 IST

राजनीतिक नेता कोविड-19 का टीका बनाने के लिए चल रहे अनुसंधान के वास्ते धन बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करने के लिए कोई टीका आने वाले महीनों में उपलब्ध हो सकता है लेकिन यह भी चेताया है कि इसमें समय भी लग सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देइटली में 3 जून से विदेश यात्रा पर जाने और वहां से आने की अनुमति दे दी जाएगी। इटली यूरोप का पहला देश है जिसे कोरोना वायरस की महामारी ने बुरी तरह अपनी चपेट में किया। 

रोम: इटली में 3 जून से विदेश यात्रा पर जाने और वहां से आने की अनुमति दे दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इटली सरकार ने शनिवार को मंजूरी दी कि जो 3 जून से विदेश यात्रा कर सकेंगे। मालूम हो कि इटली में जहां कोरोना संकट के चलते सबसे कठोर लॉकडाउन था उसे अब पूरी तरह खोलने की तैयारी सरकार ने कर ली है। साथ ही इटली 3 जून से देश भर में हर तरह की पाबंदियां हटाने की तैयारी कर चुका है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक मसौदे के अनुसार सरकार कोरोना वायरस लॉकडाउन से पस्त अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए ये कदम उठा रही है। बता दें कि इटली पहला यूरोपीय देश था जिसने इस बीमारी को रोकने के प्रयास में मार्च में कठोर लॉकडाउन प्रतिबंध लगाया था। अब इटली नए मामलों की संख्या में गिरावट के कारण धीरे-धीरे लॉकडाउन पर अंकुश लगा रहा है। जारी हुक्मनामा में अभी संशोधन किया जा सकता है। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे कि संक्रमण को जांच में रखा गया है।

वहीं, राजनीतिक नेता कोविड-19 का टीका बनाने के लिए चल रहे अनुसंधान के वास्ते धन बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करने के लिए कोई टीका आने वाले महीनों में उपलब्ध हो सकता है लेकिन यह भी चेताया है कि इसमें समय भी लग सकता है। इटली यूरोप का पहला देश है जिसे कोरोना वायरस की महामारी ने बुरी तरह अपनी चपेट में किया। 

यह दुनिया के उन देशों है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई। हालांकि करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद यहां कामकाज शुरू हो रहा है। पाबंदियों में ढील की वजह से करीब 44 लाख इतालवी नागरिक काम पर लौटे हैं। रोम शहर के पुराने इलाके में यातायात रफ्तार पकड़ रहा है, निर्माण स्थल पर काम शुरू हो गया है और विनिर्माण इकाइयां चालू हो गई हैं। 

11 मार्च के बाद पहली पर कैम्पो देइ फियोरी बाजार में फूल बेचने वाले दिखे। यूरोप के एक बड़े हिस्से में संक्रमण की वृद्धि दर में गिरावट आई है जिसके बाद सार्वजनिक जनजीवन को शुरू करने की कोशिशें तेज हो गई हैं लेकिन यूरोपीय नागरिकों को मिली नयी आजादी सीमित है क्योंकि अधिकारी संक्रमण के दूसरे दौर को लेकर चिंतित हैं। 

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद इटली के गोल्फरों ने शुरू किया अभ्यास

उधर, बीते सोमवार (11 मई ) से इटली में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में मिली छूट के बाद गोल्फ खिलाड़ियों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अभ्यास शुरू किया गया। यहां दो महीने से जारी लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद खिलाड़ियों ने देश के सबसे पुराने गोल्फ क्लब में से एक में अभ्यास किया। 

एपुलिया स्थित सैन डोमिनिको गोल्फ कोर्स के मालिक एल्डो मेलपिगनानो ने बताया, ‘‘ हमने मार्च की शुरूआत में इसे बंद कर दिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस सप्ताह एपुलिया क्षेत्र में कुछ व्यक्तिगत खेलों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गयी है और गोल्फ उनमें से एक है। हमने इस मौके का फायदा उठाते हुए खेल परिसर को खोलने का फैसला किया।’’ यूरोपीय टूर पर खेलने वाले फ्रासेस्को लापोर्टा ने भी इस दो महीने बाद अपने घर के बगीचे में अभ्यास किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जुलाई के आखिरी में सत्र शुरू हो जाएगा। 

टॅग्स :कोरोना वायरसइटली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

कारोबारटाटा मोटर्स के पास और एक ताज?, इटली की इवेको ग्रुप को 38,240 करोड़ रुपये में अधिग्रहण?

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

क्रिकेटइटली ने रचा इतिहास, भारत -श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद