जनवरी के विद्रोह की जांच कर रही समिति ने रिकॉर्ड मांगे

By भाषा | Published: August 26, 2021 01:09 PM2021-08-26T13:09:06+5:302021-08-26T13:09:06+5:30

Committee probing January uprising asks for records | जनवरी के विद्रोह की जांच कर रही समिति ने रिकॉर्ड मांगे

जनवरी के विद्रोह की जांच कर रही समिति ने रिकॉर्ड मांगे

वाशिंगटन, 26 अगस्त (एपी) अमेरिकी संसद भवन परिसर में जनवरी में हुए विद्रोह की जांच कर रही सदन की समिति संघीय खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से वे रिकॉर्ड मांग रही है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ के जानलेवा हमले की सांसदों ने समीक्षा की है। समिति ने इन रिकॉर्ड में उन घटनाओं की जानकारी मांगी है जिससे छह जनवरी को दंगे हुए। इनमें तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य एजेंसियों के तहत व्हाइट हाउस के भीतर संचार की जानकारी भी शामिल हैं। साथ ही वाशिंगटन में हुई रैलियों के लिए योजना और वित्त पोषण की जानकारी भी मांगी गयी है। ट्रंप ने बुधवार शाम को एक बयान में समिति पर ‘‘विशेषाधिकार के दीर्घकालीन कानूनी सिद्धांतों’’ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। समिति के सदस्य दूरसंचार कंपनियों से कई लोगों के फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए कहने पर भी विचार कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जाए कि दंगों के बारे में कौन जानता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee probing January uprising asks for records

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे