पाकिस्तान में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, कम से कम 20 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 7, 2021 08:54 AM2021-06-07T08:54:19+5:302021-06-07T08:54:19+5:30

Collision between two trains in Pakistan, at least 20 killed | पाकिस्तान में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, कम से कम 20 लोगों की मौत

पाकिस्तान में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, कम से कम 20 लोगों की मौत

कराची, सात जून पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार को दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई तथा इस हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘रेडियो पाकिस्तान’ ने रेलवे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि घोतकी शहर के नजदीक रैईती तथा ओबारो रेलवे स्टेशन के बीच ‘सर सैय्यद एक्सप्रेस’ की ‘मिलात एक्सप्रेस’ से टक्कर हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की है।

बचाव एवं राहत कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collision between two trains in Pakistan, at least 20 killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे