पाक में बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आई कोयला खदान, चार की मौत
By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:44 IST2021-07-25T18:44:17+5:302021-07-25T18:44:17+5:30

पाक में बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आई कोयला खदान, चार की मौत
कराची, 25 जुलाई पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत की एक कोयला खदान में मानसून की भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया जिसमें कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई।
मजदूर खदान में काफी अंदर जाकर कोयले के लिए खुदाई कर रहे थे तभी शनिवार को भूस्खलन हो गया और वे उसमें फंस गए। यह खदान हरनाई जिले के शाहराग इलाके में स्थित है।
खदान प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वे अंदर फंस गए थे और भूस्खलन के मलबे के कारण उन्हें बचाने के प्रयास कामयाब नहीं हो सके।”
बलूचिस्तान कोल माइन्स वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष सुल्तान मोहम्मद लाला ने कहा कि गैस रिसाव के कारण कोयला खदानों के अंदर विस्फोट या भूस्खलन आम घटनाएं हैं।
उन्होंने कहा, “अधिकारी उन खतरनाक स्थितियों की परवाह नहीं करते हैं जिनमें मजदूरों को खदानों में काफी अंदर जाकर काम करना पड़ता है।”
बलूचिस्तान में नियमित रूप से खनन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और हरनाई जिले को कोयला श्रमिकों के लिए सबसे खतरनाक क्षेत्र माना जाता है।
इसी क्षेत्र में स्थित एक खदान में मार्च में विस्फोट होने से सात खनिकों की मौत हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।