जलवायु सम्मेलन: ग्लासगो में दुनिया के नेताओं का किया जा रहा है स्वागत

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:48 IST2021-11-01T16:48:42+5:302021-11-01T16:48:42+5:30

Climate Summit: World leaders are being welcomed in Glasgow | जलवायु सम्मेलन: ग्लासगो में दुनिया के नेताओं का किया जा रहा है स्वागत

जलवायु सम्मेलन: ग्लासगो में दुनिया के नेताओं का किया जा रहा है स्वागत

ग्लासगो, एक नवंबर (एपी) स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होने वाले अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन ‘सीओपी26’ में वैश्विक तापमान को सीमित करने के उपायों पर सहमति बनाये जाने की संभावना के बीच यहां दुनिया के नेताओं का स्वागत किया जा रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार की सुबह नेताओं का स्वागत किया। इस 12 दिवसीय शिखर सम्मेलन के पहले दो दिनों के लिए 120 से अधिक नेता ग्लासगो आ रहे हैं।

जॉनसन ने सम्मेलन की पूर्व संध्या पर एक कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि पूर्व-औद्योगिक काल से वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस (2.7 डिग्री फारेनहाइट) तक सीमित रखने के लक्ष्य को बनाये रखने का यह आखिरी मौका है। उन्होंने कहा, "अगर ग्लासगो में कुछ भी हासिल नहीं हो पाया तो पूरी बात विफल हो जाती है।’’

इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने सीओपी26 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लासगो की यात्रा नहीं करने का फैसला किया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ ने अपनी खबर में बताया कि एर्दोगान का विमान सोमवार तड़के इस्तांबुल में उतरा। राष्ट्रपति कार्यालय ने योजनाओं में बदलाव के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। तुर्की मीडिया की खबरों में हालांकि कहा गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर ग्लासगो की अपनी यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।

ग्लासगो में विश्व के 130 से अधिक नेता सोमवार और मंगलवार को महत्वपूर्ण सीओपी26 अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Climate Summit: World leaders are being welcomed in Glasgow

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे