इक्वाडोर की जेल में दो गुटों में झड़प, 30 कैदियों की मौत, 47 घायल

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:08 IST2021-09-29T19:08:36+5:302021-09-29T19:08:36+5:30

Clashes between two groups in Ecuadorian prison, 30 prisoners killed, 47 injured | इक्वाडोर की जेल में दो गुटों में झड़प, 30 कैदियों की मौत, 47 घायल

इक्वाडोर की जेल में दो गुटों में झड़प, 30 कैदियों की मौत, 47 घायल

क्वीटो (इक्वाडोर), 29 सितंबर (एपी) इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल में जेल में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 30 कैदियों की मौत हो गई जबकि 47 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस कमांडर फाबियान बस्तोस ने संवाददाताओं को बताया कि करीब पांच घंटों के बाद पुलिस और सेना ने अभियान चलाकर जेल पर फिर से नियंत्रण किया। उन्होंने कहा कि कई हथियार भी जब्त किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जेल के ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच हुए विवाद के बाद शुरू हुई हिंसा के दौरान बंदूकों और चाकूओं का इस्तेमाल किया गया और धमाके भी किए गए।

टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में कैदी जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे थे और इस दौरान धुआं उठ रहा था व गोलियां चलने व विस्फोटों की आवाज भी आ रही थी। गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है।

इससे पहले जुलाई में जेल में हुई हिंसा के दौरान भी 100 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति गिलेर्मो लेस्सो ने इक्वाडोर की जेल प्रणाली में आपाताकाल की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between two groups in Ecuadorian prison, 30 prisoners killed, 47 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे