तुर्की के नेतृत्व वाले बलों के साथ हुई झड़प, चार सीरियाई सैनिकों की मौत

By भाषा | Published: November 10, 2019 12:30 PM2019-11-10T12:30:32+5:302019-11-10T12:30:32+5:30

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि चार सीरियाई सैनिक मारे गए हैं और एक जनरल और एक चिकित्सा सहायक घायल हुए हैं। वहीं कुर्दिश समाचार एजेंसी ‘हवार’ ने बताया कि सरकार के पांच सैनिक मारे गए हैं और 26 अन्य घायल हुए हैं। 

Clash with Turkish-led forces, four Syrian soldiers killed | तुर्की के नेतृत्व वाले बलों के साथ हुई झड़प, चार सीरियाई सैनिकों की मौत

तुर्की के नेतृत्व वाले बलों के साथ हुई झड़प, चार सीरियाई सैनिकों की मौत

पूर्वोत्तर सीरिया में शनिवार को सीरियाई सरकार के सैनिकों और तुर्की के नेतृत्व वाले बलों में हुई भीषण झड़प में कम से कम चार सीरियाई सैनिक मारे गए। देश की सरकारी मीडिया और विपक्ष के युद्ध निगरानी संगठन ने इसकी जानकारी दी। तुर्की ने नौ अक्टूबर से कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को निशाना बनाया था।

सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अमेरिका के फैसले के बाद तुर्की ने सीमा पर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया था। इराक के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन सीरिया से लगती अपनी सीमा पर 30 किलोमीटर का ‘बफर जोन’ बनाना चाहते हैं।

वह एसडीएफ को दूर रखना चाहते हैं और तुर्की की धरती पर मौजूद 36 लाख अरब सीरियाई शरणार्थियों के एक हिस्से के लिए एक पुनर्वास क्षेत्र बनाना चाहते हैं। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स‘ और ‘सना’ के अनुसार सरकारी सीरियाई टीवी चैनल का कैमरामैन भी हमले में घायल हो गया।

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि चार सीरियाई सैनिक मारे गए हैं और एक जनरल और एक चिकित्सा सहायक घायल हुए हैं। वहीं कुर्दिश समाचार एजेंसी ‘हवार’ ने बताया कि सरकार के पांच सैनिक मारे गए हैं और 26 अन्य घायल हुए हैं। 

Web Title: Clash with Turkish-led forces, four Syrian soldiers killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Turkeyतुर्की