ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री का दावा; अमेरिका की रक्षा के लिये किया पनडुब्बी करार

By भाषा | Published: November 10, 2021 02:37 PM2021-11-10T14:37:59+5:302021-11-10T14:37:59+5:30

Claims of former Prime Minister of Australia; Submarine agreement signed to protect America | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री का दावा; अमेरिका की रक्षा के लिये किया पनडुब्बी करार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री का दावा; अमेरिका की रक्षा के लिये किया पनडुब्बी करार

कैनबरा, 10 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल कीटिंग ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी से संचालित पनडुब्बियों के अधिग्रहण के लिए किये गए सौदे का उद्देश्य अमेरिका को चीनी परमाणु हमले से बचाने पर लक्षित है और इस करार ने ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंधों को बदल दिया है।

कीटिंग ने नेशनल प्रेस क्लब को बताया कि ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान कंजरवेटिव सरकार ने 12 डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों का ऑस्ट्रेलियाई बेड़ा तैयार करने के लिये फ्रांस के साथ 90 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का अनुबंध रद्द करके ''भयावह'' व्यवहार किया।

इसके बजाय, अब ऑस्ट्रेलिया अमेरिका और ब्रिटेन के साथ एक नए करार के तहत अमेरिकी प्रौद्योगिकी के उपयोग वाले आठ परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का अधिग्रहण करेगा।

उल्लेखनीय है कि कीटिंग ने 1991 से 1996 तक मध्यमार्गी-वामपंथी लेबर पार्टी सरकार का नेतृत्व किया था।

उन्होंने कहा, ''चीन के खिलाफ आठ पनडुब्बियां, वो भी 20 साल में हमें मिलेगीं। यह ऊंट के मुंह में जीरे जैसा होगा।''

कीटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की परमाणु चालित पनडुब्बियों को परमाणु हथियारों से लैस चीनी पनडुब्बियों को चीन के तट के करीब ही कम गहरे समुद्र में रोकने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।

कीटिंग ने कहा, ''दूसरे शब्दों में, संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ दूसरे परमाणु हमले की क्षमता रखने से चीन को रोकने के लिये।''

उन्होंने कहा कि इससे चीन से हमारे संबंध बदल गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Claims of former Prime Minister of Australia; Submarine agreement signed to protect America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे