Cholera outbreak in Sudan: 72 घंटे में 83 की मौत और 1,300 बीमार?, सूडान के कोस्ती में दूषित पेयजल के कारण हैजा प्रकोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2025 11:53 IST2025-02-23T11:43:14+5:302025-02-23T11:53:33+5:30

Cholera outbreak in Sudan: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सूडान के दक्षिणी शहर कोस्ती में दूषित पेयजल के कारण हैजा फैला है।

Cholera outbreak in Sudan 72 hours 83 dead 1300 sick in 3 days due contaminated drinking water in Kosti, Sudan Nile State leaves NGOs | Cholera outbreak in Sudan: 72 घंटे में 83 की मौत और 1,300 बीमार?, सूडान के कोस्ती में दूषित पेयजल के कारण हैजा प्रकोप

file photo

Highlightsअर्धसैनिक समूह के हमले के कारण शहर का जल संयंत्र बंद हो गया।बृहस्पतिवार और शनिवार के बीच हैजा के कारण 83 लोगों की मौत हुई और 1300 व्यक्ति बीमार हो गए हैं।

Cholera outbreak in Sudan: स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने शनिवार को बताया कि सूडान के व्हाइट नाइल राज्य में हैजा के प्रकोप के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई है। सूडान के एक शहर में हैजा फैलने से पिछले तीन दिनों में 83 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सूडान के दक्षिणी शहर कोस्ती में दूषित पेयजल के कारण हैजा फैला है।

उन्होंने बताया कि सूडान के कुख्यात अर्धसैनिक समूह के हमले के कारण शहर का जल संयंत्र बंद हो गया, इसलिए दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार और शनिवार के बीच हैजा के कारण 83 लोगों की मौत हुई और 1,293 व्यक्ति बीमार हो गए हैं।

उत्तरी पेरू में ‘शॉपिंग मॉल’ में छत गिरने से छह लोगों की मौत, 78 घायल

पश्चिमोत्तर पेरू में एक ‘शॉपिंग मॉल’ के ‘फूड कोर्ट’ की छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 78 अन्य लोग घायल हो गए। देश के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी। ‘फूड कोर्ट’ मॉल में वह जगह होती है जहां विभिन्न रेस्तरां एवं भोजनालय होते हैं। ला लिबर्टाड क्षेत्र के ट्रजिलो शहर में स्थित ‘रियल प्लाजा ट्रूजिलो’ शॉपिंग मॉल में लोहे से बनी भारी छत शुक्रवार रात वहां मौजूद लोगों पर गिर गई।

रक्षा मंत्री वाल्टर एस्टुडिलो ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘ला लिबर्टाड’ में स्थानीय अग्निशमन कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत ढहने के बाद पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एस्टुडिलो ने बताया कि 30 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

48 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। मंत्री ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। स्थानीय अग्निशमन विभाग के प्रमुख लुइस रोन्कल ने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य जारी है। इस बीच, ‘ट्रूजिलो’ के मेयर मारियो रेयना ने ‘‘आसन्न जोखिम के कारण’’ मॉल को बंद करने की घोषणा की।

Web Title: Cholera outbreak in Sudan 72 hours 83 dead 1300 sick in 3 days due contaminated drinking water in Kosti, Sudan Nile State leaves NGOs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे