चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत से जारी तनाव के बीच सेना को दिए युद्ध की तैयारी के आदेश

By अनुराग आनंद | Published: October 14, 2020 06:27 PM2020-10-14T18:27:56+5:302020-10-14T18:27:56+5:30

सेना की छावनी में संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि ईमानदारी से चीनी सेना के हर जवान दिल व दिमाग से युद्ध की तैयारी में लग जाएं।

Chinese President Xi Jinping orders army to prepare for war amidst ongoing tension from India | चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत से जारी तनाव के बीच सेना को दिए युद्ध की तैयारी के आदेश

शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

Highlightsशी जिनपिंग ने सैनिकों को पूरी तरह से वफादार होकर युद्ध की तैयारी करने के लिए कहा है।शी जिनपिंग ने कहा कि सेना के किसी भी निर्माण कार्य को तेजी समाप्त किया जाए। शी जिनपिंग ने अधिकारियों के लिए सभी तरह के लड़ाईयों के लिए जल्द से जल्द तैयारी करने के लिए कहा है।

नई दिल्ली: भारत व चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना की एक छावनी में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी सेना के हर जवान दिल व दिमाग से युद्ध की तैयारी में लग जाएं। 

इंडिया टुडे रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीनी सेना के हर जवान देश के प्रति ईमानदार होकर बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयारी करें। भारत व ताइवान के साथ जारी तनाव के बीच शी जिनपिंग ने मंगलवार को ग्वांगडोंग में एक सैन्य अड्डे का दौरा किया। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों को युद्ध की तैयारी के लिए अपने दिमाग और ऊर्जा का इस्तेमाल करें।

चीनचा माजोरडेपणा सुरूच, भारताशी चर्चा सुरू असतानाच सीमेवर तैनात केले 20 हजार जवान | National - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News

मिल रही जानकारी की मानें तो चीनी सरकार की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इस खबर को सबसे पहले मीडिया के साथ साझा की है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शी जिनपिंग की यह टिप्पणी भारत, अमेरिका या फिर ताइवान जैसे किसी दूसरे देशों के लिए सेना को दी गई है। इन दिनों चीन भारत के अलावा दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में भी ताइवान जैसे देशों से उलझा हुआ है। जपान के साथ भी चीन का सीमा विवाद है। चीन द्वारा समुद्र में किए जा रहे अतिक्रमण का विरोध अमेरिका करता है, ऐसे में चीन का अमेरिका के साथ भी विवाद है। 

चीन केव्हाही मिळवू शकतो या देशावर ताबा, ड्रॅगनने थेट धमकी दिल्याने तणाव वाढला | News - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के मरीन कॉर्प्स में अपने संबोधन में, शी जिनपिंग ने सैनिकों को पूरी तरह से वफादार और अपने देश के प्रति बिल्कुल समर्पित होकर हाई अलर्ट की स्थिति में रहने के लिए कहा है।

यही नहीं अपने संबोधन में शी जिनपिंग ने कहा कि सेना के किसी भी निर्माण कार्य को तेजी समाप्त किया जाए। शी ने सेना के अधिकारियों के लड़ाई की क्षमताओं को बढ़ाने व अपनी कमी को दूर करने के लिए जो भी बदलाव करने हैं, उसे जल्द समाप्त करने का आदेश दिया है। 

India China Faceoff: भारत- चीन तणावादरम्यान जिनपिंग यांनी लष्करी अधिकाऱ्यांना दिले निर्देश; माध्यमांमध्ये चर्चा - Marathi News | Chinese President Xi Jinping asks PLA to ...

आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख के कई सारे जगहों पर चीन व भारतीय सेना के बीच जारी तनाव के बावजूद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसदीय समिति को इन क्षेत्रों में दौरे की अनुमति दे दी है। 

रिपोर्ट की मानें तो पिछले माह संसदीय समिति पब्लिक अकाउंट कमेटी (पीएसी )की तरफ से अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कुछ सांसदों के साथ लद्दाख क्षेत्र का दौरा करने, वहां तैनात जवानों के साथ बातचीत करने और उनके कामकाज की स्थितियों और आवश्‍यकताओं को समझने के लिए यात्रा की अनुमति मांगी थी।

India China Ladakh Border News: बिना हथियार के करीब 8 घंटे लड़ते रहे भारतीय जवान, चीन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाकर किया था हमला

इसी पत्र के जवाब में लोकसभा अध्यक्ष ने इस संसदीय समिति को पीएसी के सदस्य सांसदों के साथ लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट पर जाने की अनुमति दे दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सभी सांसद 28-29 अक्टूबर को लेह की यात्रा कर सकते हैं।

पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के समाधान के लिए भारत ने सोमवार को चीन के साथ सातवें दौर की सैन्य वार्ता में बीजिंग से अप्रैल पूर्व की यथास्थिति बहाल करने और विवाद के सभी बिन्दुओं से चीनी सैनिकों की पूर्ण वापसी करने को कहा। सरकारी सूत्रों ने यह बात कही। 

India China Ladakh Border News: बिना हथियार के करीब 8 घंटे लड़ते रहे भारतीय जवान, चीन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाकर किया था हमला

मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस वार्ता के दौरान भी चीन ने एक बार फिर साफ शब्दों में भारत से कहा है कि चीन लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं मानता है और भारत ने लद्दाख को अवैध तरह से केंद्र शासित प्रदेश बनाया है। 

Web Title: Chinese President Xi Jinping orders army to prepare for war amidst ongoing tension from India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे