नेपाल से भारत में अवैध रूप से दाखिल हो रहा चीनी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 23, 2020 08:06 PM2020-08-23T20:06:41+5:302020-08-23T20:06:41+5:30

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह मालूम हुआ कि ली दवा का कारोबारी है और उसके पास भारत का वैध वीजा भी है वह पिछली 30 जनवरी को चीन से नयी दिल्ली आया था और आठ मार्च को नेपाल की राजधानी काठमांडू गया था।

Chinese citizen illegally entering India arrested from Nepal | नेपाल से भारत में अवैध रूप से दाखिल हो रहा चीनी नागरिक गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsसूत्रों के मुताबिक वीजा की जांच करने पर पता लगा कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम शेन ली है और वह चीन के हुबेई का रहने वाला है। उसके पर्यटक वीजा की वैधता अवधि पिछली चार अगस्त को खत्म हो गई थी लिहाजा उसने भारत में दाखिल होने की कोशिश की।

महराजगंज: महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सरहद स्थित सोनौली इलाके में खेतों के रास्ते नेपाल से भारत में दाखिल हो रहे चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी एसएसबी सूत्रों ने रविवार को दी।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम सोनौली सीमा पर गश्त के दौरान खंबा संख्या 517 के नजदीक एक व्यक्ति खेतों के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल होता नजर आया। इस पर उसे पकड़ लिया गया। सूत्रों के मुताबिक वीजा की जांच करने पर पता लगा कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम शेन ली है और वह चीन के हुबेई का रहने वाला है।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह मालूम हुआ कि ली दवा का कारोबारी है और उसके पास भारत का वैध वीजा भी है वह पिछली 30 जनवरी को चीन से नयी दिल्ली आया था और आठ मार्च को नेपाल की राजधानी काठमांडू गया था।

उसके पर्यटक वीजा की वैधता अवधि पिछली चार अगस्त को खत्म हो गई थी लिहाजा उसने भारत में दाखिल होने की कोशिश की। चूंकि कोविड-19 महामारी की वजह से विदेश की तमाम सीमाएं सील हैं, लिहाजा भारत में बिना इजाजत दाखिल होना अवैध है।

इस मामले में चीनी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 और विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। 

Web Title: Chinese citizen illegally entering India arrested from Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे