बिना बताए चीनी अरबपति जैक मा ने की पाकिस्तान की यात्रा, दूतावास को भी नहीं होने दी खबर

By आजाद खान | Published: July 3, 2023 08:59 AM2023-07-03T08:59:09+5:302023-07-03T09:10:29+5:30

बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट (बीओआई) के पूर्व अध्यक्ष मुहम्मद अजफर अहसान ने कहा है कि बिना बताए जैक मा ने पाकिस्तान की यात्रा की है। उनके अनुसार, मा की यह एक व्यक्तिगत यात्रा थी।

Chinese billionaire Jack Ma traveled to Pakistan without informing even the embassy did not get the news | बिना बताए चीनी अरबपति जैक मा ने की पाकिस्तान की यात्रा, दूतावास को भी नहीं होने दी खबर

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsचीनी अरबपति जैक मा ने चुपचाप से पाकिस्तान की यात्रा की है। इस दौरान वे किसी नेता व सरकारी अधिकारी से नहीं मिले है। उनके दौरे की खबर चीनी दूतावास को भी नहीं थी।

इस्लामाबाद:  एक पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, चीनी अरबपति और अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा ने हाल में ही पाकिस्तान का दौरा किया था। इस बात की पुष्टि बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट (बीओआई) के पूर्व अध्यक्ष मुहम्मद अजफर अहसान ने की है। अहसान ने बताया है कि मा केवल 23 घंटे ही पाकिस्तान में रहे थे और फिर वे रवाना हो गए थे। 

बताया जा रहा है कि मा कई और कारोबारियों के साथ यहां आए थे और कुछ घंटों के बाद वापस चले गए थे। इस दौरान वे किसी पाकिस्तानी नेता और अधिकारी से मुलाकात नहीं की थी। अहसान ने बताया कि मा की यह यात्रा निजी थी और यहां समय बीताने के बाद वे एक निजी जेट से वापस चले गए थे। 

क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान में स्थित एक दैनिक अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, मा पाकिस्तान में 29 जून को आए थे और वे लाहौर में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान जैक मा ने सरकारी अधिकारियों और मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया था और किसी से नहीं मिले थे। 

बीओआई के पूर्व अध्यक्ष मुहम्मद अजफर अहसान ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि मा अपनी यात्रा के दौरान एक निजी स्थान पर रूके थे और 30 जून को को जेट एविएशन के स्वामित्व वाले वीपी-सीएमए नाम से पंजीकृत एक निजी जेट के जरिए वे लाहौर से वापस चले गए थे। 

मा की यात्रा को लेकर अहसान ने और क्या कहा है

अहसान के अनुसार, मा ने पाकिस्तान का दौरा क्यों किया था, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है और इस पर अभी भी सवाल खड़ा है। उनका मानना है कि मा के इस दौरे से पाकिस्तान के लिए इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। जानकारी के मुताबिक, मा के साथ कुल सात व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल था, जिसमें पांच चीनी नागरिक, एक डेनिश व्यक्ति और एक अमेरिकी नागरिक था। वे हांगकांग के व्यावसायिक विमानन क्षेत्र से एक चार्टर्ड उड़ान के माध्यम से नेपाल से पाकिस्तान पहुंचे।

बता दें कि किसी खास व्यावसायिक सौदे या बैठक की कोई जानकारी नहीं ऐसे में मा के इस दौरे को लेकर कई सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि अहसान ने कहा है कि यह पूरी तरह से एक व्यक्तिगत यात्रा थी। ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि मा के इस यात्रा की जानकारी चीनी दूतावास को भी नहीं थी। 

Web Title: Chinese billionaire Jack Ma traveled to Pakistan without informing even the embassy did not get the news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे