चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में दो तिहाई पुरुष, मृतकों में 80 प्रतिशत 60 साल से ऊपर

By भाषा | Updated: February 5, 2020 04:14 IST2020-02-05T04:14:50+5:302020-02-05T04:14:50+5:30

इन बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग लोगों के संक्रमण की चपेट में आने का बहुत ज्यादा खतरा है। अधिक अस्पतालों के उपलब्ध होने से ‘‘हमें उम्मीद है कि वुहान में मृत्यु दर में गिरावट आएगी।

China's Health Ministry said - Two-thirds of men in the grip of Coronavirus, 80 percent of the dead above 60 years | चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में दो तिहाई पुरुष, मृतकों में 80 प्रतिशत 60 साल से ऊपर

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में दो तिहाई पुरुष, मृतकों में 80 प्रतिशत 60 साल से ऊपर

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों में दो तिहाई पुरुष हैं और मृतकों में 80 प्रतिशत 60 साल से ऊपर के थे । स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 426 हो गयी और संक्रमित लोगों की संख्या 20,522 हो गयी है ।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक अधिकारी जिआओ याहुई ने यहां मीडिया को बताया कि मृतकों में दो तिहाई पुरुष थे और एक तिहाई महिलाएं। याहुई ने बताया कि मृतकों में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों की उम्र 60 साल से अधिक थी। इसके अलावा 75 प्रतिशत लोगों में दिल की बीमारी, मधुमेह, ट्यूमर की समस्या थी ।

याहुई ने कहा कि इन बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग लोगों के संक्रमण की चपेट में आने का बहुत ज्यादा खतरा है । उन्होंने कहा कि और अधिक अस्पतालों के उपलब्ध होने से ‘‘हमें उम्मीद है कि वुहान में मृत्यु दर में गिरावट आएगी । ’’

Web Title: China's Health Ministry said - Two-thirds of men in the grip of Coronavirus, 80 percent of the dead above 60 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे