फिर से खुल गया चीन के वुहान का जानवरों वाला वो बाजार जहां से फैला था कोरोना वायरस

By प्रिया कुमारी | Published: May 29, 2020 12:20 PM2020-05-29T12:20:24+5:302020-05-29T12:20:24+5:30

चीन के वुहान का वो बाजार जहां से कोरोना वायरस फैलने की बात कही जाती है, एक बार फिर से खुल चुका है। जिंदा जानवरों की खरीद और बिक्री शुरू हो चुकी है।

china wuhan market reopen where the coronavirus spread | फिर से खुल गया चीन के वुहान का जानवरों वाला वो बाजार जहां से फैला था कोरोना वायरस

वुहान का जिंदा जानवर बेचने वाला बाजार (photo-daily mail)

Highlightsचीन के वुहान का वो बाजार जहां से कोरोना वायरस फैला, एक बार फिर खुल चुका है।इस बाजार से बस थोड़ी ही दूर एक बाजार है जिसका नाम द हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट जहां से कोरोना फैलने की बात कही जाती है।

चीन के वुहान का वो बाजार जहां से कोरोना वायरस फैलने की बात सामने आई थी एक बार फिर खुल चुका है। इस बाजार में जानवरों को मारकर बेचा जाता है। काफी दिन से बंद इस बाजार में एक बार फिर चहल पहल शुरू हो चुकी है। लोग जिंदा जानवरों के साथ अपनी-अपनी दुकाने लगाने लगे हैं। इस बाजार से बस थोड़ी ही दूर एक बाजार है जिसका नाम द हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट जहां से कोरोना फैलने की बात कही जाती है। कोरोना की मार झेल रहे वुहान के लोग फिर से अपने काम पर लौट चुके हैं।

हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट से ही कोरोना वायरस के फैलने की बात सामने आई थी। उसके बाद 1 जनवरी को इस बाजार को बंद कर दिया गया था। इस बाजार में लगभग हर जानवर के मांस मिलते है। इस बाजार में लगभग 112 प्रकार के जीव-जंतुओं का मांस व अंग बेचे और खरीदे जाते हैं। इसके अलावा यहां मरे हुए जानवर अलग से खरीदे बेचे जाते हैं। 

चीन की सरकार ने इस बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। अब हुआनान सीफूड मार्केट उत्तर हानकोउ सीफूड मार्केट के साथ लगाया जा रहा है। इस बाजार में क्रेफिश और शेलफिश मिल रही है। नई जगह पर बाजार लगाने वाले दुकानदार ने कहा कि कुछ दिन बाद उम्मीद है कि वह फिर से वही अपने पुरानी जगह पर बाजार लगाएंगे।

हुआनान सीफूड बाजार में एक दुकान लगाने वाली महिला बताती हैं कि कोरोना वायरस के चलते बाजार बंद होने की वजह से हमलोगों को बहुत नुकसान हुआ है। हमारी रोजी-रोटी छीन गई, अब नई जगह पर काम करना पड़ रहा है। 

Web Title: china wuhan market reopen where the coronavirus spread

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे