यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को हथियार नहीं भेजेगा चीन, यूएस के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन बोले
By रुस्तम राणा | Updated: June 19, 2023 17:48 IST2023-06-19T17:42:10+5:302023-06-19T17:48:55+5:30
ब्लिंकन ने दो दिनों की बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमें और अन्य देशों को चीन से आश्वासन मिला है कि वह यूक्रेन में इस्तेमाल के लिए रूस को कानूनी सहायता नहीं देगा।" ब्लिंकन ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है, एक महत्वपूर्ण नीति है, और हमने अभी इसका खंडन करने के लिए कुछ भी नहीं देखा है।"

यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को हथियार नहीं भेजेगा चीन, यूएस के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन बोले
नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि उन्हें चीन से आश्वासन मिला है कि वह यूक्रेन में लड़ने के लिए रूस को हथियार खत्म नहीं करेगा। एंटनी ब्लिंकेन ने निजी चीनी कंपनियों की हरकतों पर भी चिंता जताई। ब्लिंकन ने दो दिनों की बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमें और अन्य देशों को चीन से आश्वासन मिला है कि वह यूक्रेन में इस्तेमाल के लिए रूस को कानूनी सहायता नहीं देगा।" ब्लिंकन ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है, एक महत्वपूर्ण नीति है, और हमने अभी इसका खंडन करने के लिए कुछ भी नहीं देखा है।"
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की, जिसके बाद शी ने कहा कि दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई दोनों नेताओं की इस व्यापक बातचीत में ‘‘कुछ विशेष मामलों’’ पर समझौता हुआ।
शी ने कहा कि चीन के शीर्ष राजनयिक एवं विदेश मामलों के निदेशक वांग यी और विदेश मंत्री छिन कांग ने ब्लिंकन के साथ वार्ताओं को स्पष्ट एवं गहन बताया। चीन के सरकारी समाचार चैनल ‘सीजीटीएन’ ने शी के हवाले से कहा कि चीनी पक्ष ने अपना रुख स्पष्ट किया और दोनों पक्षों ने ‘‘उस आपसी समझ को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई, जिसपर मैं और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बाली में पहुंचे थे।’’
"Welcome to China"
— Bloomberg TV (@BloombergTV) June 19, 2023
Chinese President Xi Jinping shakes hands with US Secretary of State Antony Blinken, as the pair meet in Beijing https://t.co/bHR1zwQU0wpic.twitter.com/SbmgZdiRu1
शी ने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने कुछ विशेष मामलों पर प्रगति की और एक समझौते पर पहुंचे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकारों के बीच संवाद हमेशा आपसी सम्मान और ईमानदारी पर आधारित होना चाहिए। मैं उम्मीद करता है कि इस यात्रा के जरिए मंत्री ब्लिंकन चीन और अमेरिका के संबंधों को स्थिर बनाने में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे।’’
यह बैठक होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी और इसे यात्रा की सफलता के लिए अहम समझा जा रहा था। यह बैठक ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल’ में हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्ष में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।