चीन ने कनाडा को हांगकांग में हस्तक्षेप बंद करने की दी चेतावनी, कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शनों जारी

By भाषा | Published: August 19, 2019 10:53 AM2019-08-19T10:53:44+5:302019-08-19T10:53:44+5:30

कनाडा और यूरोपीय संघ ने शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी किसा, जिसमें कहा गया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार हांगकांग के मूल कानून में निहित है। ची

China warns Canada to ‘stop meddling’ in Hong Kong affairs | चीन ने कनाडा को हांगकांग में हस्तक्षेप बंद करने की दी चेतावनी, कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शनों जारी

चीन ने कनाडा को हांगकांग में हस्तक्षेप बंद करने की दी चेतावनी, कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शनों जारी

ओटावा में स्थित चीनी दूतावास ने कनाडा को हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप बंद करने की चेतावनी दी है। एक प्रवक्ता ने रविवार को दूतावास की वेबसाइट पर एक बयान पोस्ट करते हुए कहा कि ‘‘कनाडाई पक्ष को अपने शब्दों और कार्यों में सावधान रहना चाहिए।’’

कनाडा और यूरोपीय संघ ने शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी किसा, जिसमें कहा गया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार हांगकांग के मूल कानून में निहित है। चीनी क्षेत्र में पिछले कई हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के नरम पड़ने के कोई संकेत नहीं है।

गंभीर रूप ले चुके आंदोलन की मांगों में शहर के नेता का इस्तीफा, लोकतांत्रिक चुनाव और सुरक्षा बल के इस्तेमाल की स्वतंत्र जांच कराना शामिल है। मुख्यभूमि चीन की पुलिस पास के शेन्झेन में अभ्यास कर रही है। जिससे उन अटकलों को हवा मिल रही है कि विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए उन्हें वहां भेजा जा सकता है। 

Web Title: China warns Canada to ‘stop meddling’ in Hong Kong affairs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे