तनाव के बीच चीन, अमेरिका ने सैन्य संबंधों पर वार्ता की

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:12 IST2021-09-30T17:12:35+5:302021-09-30T17:12:35+5:30

China, US hold talks on military ties amid tensions | तनाव के बीच चीन, अमेरिका ने सैन्य संबंधों पर वार्ता की

तनाव के बीच चीन, अमेरिका ने सैन्य संबंधों पर वार्ता की

बीजिंग, 30 सितंबर (एपी) चीन और अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने बीते दो दिन वार्ता की है, जो दोनों देशों के बीच तनाव बने रहने के बावजूद संबंधों में प्रगति होने का एक छोटा संकेत है।

मंगलवार और बुधवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस का नेतृत्व चीन की ओर से अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के कार्यालय में उपनिदेशक, मेजर जनरल हुआंग शुएपिंग ने और अमेरिका की ओर से चीन के लिए अमेरिकी उप सहायक रक्षा मंत्री माइकल चेज ने किया।

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों पक्षों ने दोनों देशों और दोनों सेनाओं के बीच तथा साझा चिंता के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

वाशिंगटन में जारी एक बयान में रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन मेनर्स ने कहा कि यह बैठक चीन के साथ खुली संचार लाइन कायम रख अमेरिका और बीजिंग के बीच प्रतिस्पर्धा के निराकरण के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन के जारी प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने संचार माध्यमों को खुला रखने पर जोर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China, US hold talks on military ties amid tensions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे