लाइव न्यूज़ :

अमेरिका की लताड़ के बाद पाक के बचाव में आया चीन, कहा- दुनिया दे पाकिस्तान का साथ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 2, 2018 19:28 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक जनवरी को पाकिस्तान को झूठा और धोखेबाज कहा था।

Open in App

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (एक जनवरी) को पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था। जिसके बाद पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी तरह बेनकाब होते दिख रहा है। लेकिन ट्रंप की लताड़ा के बाद चीन पाकिस्तान के सपोर्ट में उतर गया है। चीन का कहना है कि "आतंकवाद के खिलाफ निरंतर लड़ने के लिए विश्व समुदाय को पाकिस्तान का साथ देना चाहिए।"

ट्रंप द्वारा पाकिस्तान की निंदा किए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गेंग शुआंग का कहना है कि "पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में बहुत प्रयास और बलिदान दिया है। आतंक से निपटने के लिए पाकिस्तान ने सराहानीय योगदान किया है।" प्रवक्ता गेंग शुआंग ने ये भी कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ अभियान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से चीन काफी खुश है। चीन और पाकिस्तान हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ दिया है और दोनों देश द्विपक्षीय सहयोगों को बढ़ावा देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे ताकि दोनों देशों को फायदा हो। 

बता दें कि कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करके पाकिस्तान को निशाने पर लिया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया था, "अमेरिका बेवकूफी करते हुए पाकिस्तान को पिछले 15 सालों में 33 अरब डॉलर से ज्यादा की आर्थिक मदद दे चुका है। बदले में उसे झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला। पाकिस्तान हमारे नेताओं को बेवकूफ समझता है। हम जिन आतंकवादियों को अफगानिस्तान में खोज रहे थे उन्हें पाकिस्तान ने पनाह दे रखी थी। अब और नहीं!"  राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद साफ हो गया कि अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) की मदद नहीं देगा। राष्ट्रपति ट्रंप के ट्टवीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि वो दुनिया के सामने तथ्य रखेगा जिससे हकीकत और अफसाने के बीच फर्क साफ हो जाएगा। 

टॅग्स :चीनपाकिस्तानअमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान धोखेबाज और झूठा, 15 साल में 33 अरब डॉलर की मदद थी अमेरिका की बेवकूफी: डोनाल्ड ट्रंप

विश्वट्रंप ने बंद की PAK की सैन्य मदद, घबराए पाक ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद