चीन ने तिब्बत में ल्हासा हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल शुरू किया

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:06 IST2021-08-09T20:06:10+5:302021-08-09T20:06:10+5:30

China opens new terminal at Lhasa airport in Tibet | चीन ने तिब्बत में ल्हासा हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल शुरू किया

चीन ने तिब्बत में ल्हासा हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल शुरू किया

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, नौ अगस्त तिब्बत की राजधानी ल्हासा स्थित हवाईअड्डे पर चीन ने एक नवनिर्मित विस्तारित टर्मिनल शुरू किया है। इसका लक्ष्य रणनीतिक हिमालयी क्षेत्र में परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे का विस्तार करना तथा इसे दक्षिण एशिया के एक बड़े वैश्विक यातायात केंद्र के रूप में स्थापित करने का है।

सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ल्हासा गोंगर हवाईअड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल-3 विमानों के परिचालन के लिए शनिवार को शुरू कर दिया गया। सुदूर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा जो यात्री और माल परिवहन में मजबूती ला सकता है।

इसमें कहा गया है कि इस हवाईअड्डे की विस्तार परियोजना पर करीब 60.3 करोड़ डॉलर खर्च हुए हैं। इससे क्षेत्र को दक्षिण एशिया का वैश्विक परिवहन केंद्र बनाने में मदद मिलेगी।

तिब्बत में न्यिंगची, शिगेत्से और नागरी सहित पांच हवाईअड्डे हैं। नागरी हवाईअड्डा भारत और नेपाल सीमा के निकट स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China opens new terminal at Lhasa airport in Tibet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे